खुशी मिली इतनी..18 साल का इंतजार पूरा हुआ तो विराट कोहली की आंखों से छलके आंसू
6 months ago | 5 Views
Virat Kohli Emotional: 18 साल का इंतजार क्या होता है यह कोई विराट कोहली से पूछे। तीन बार फाइनल तक पहुंचे, लेकिन कप उठाने से महरूम रह गए। ऐसे में जब 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहले विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल जीता तो वह खुद पर काबू नहीं रख पाए। मैच में जीत करीब देखते ही विराट कोहली की आंखें छलक उठीं। जैसे ही मैच की अंतिम गेंद फेंकी गई, कोहली मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे।
जीत से पहले ही रो पड़े कोहली
आखिरी ओवर में गेंद जोश हेजलवुड के हाथों में थी। जीत करीब-करीब बेंगलुरु के हाथ में थी। अंतिम ओवर में पंजाब को 29 रन चाहिए थे। क्रीज पर शशांक सिंह, इसलिए आरसीबी फैन्स को हल्की सी आशंका थी कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए। लेकिन जैसे ही ओवर की दो गेंदें फेंकी गईं, विराट कोहली इमोशनल हो गए। हालांकि मैच खत्म नहीं हुआ था, लेकिन आरसीबी की जीत तय हो चुकी थी। कोहली खुद पर काबू नहीं रख पा रहे थे। उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे और वह खुद को कंट्रोल रखने की कोशिश कर रही थी।
अनुष्का भी नजर आईं खुश
सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, अनुष्का शर्मा भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रही थीं। मैदान में आखिरी ओवर जब फेंका जा रहा था तो अनुष्का परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ खड़ी हो गईं। अनुष्का काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही थीं। जब कैमरों ने कोहली को रोता हुआ दिखाया तो अनुष्का की आंखें भी छलकती नजर आ रही थीं। अनुष्का का बस नहीं चल रहा था, वरना वह सीढ़ियां उतरकर मैदान में पहुंच जातीं और कोहली के आंसू पोछकर उन्हें गले लगा लेतीं।
फिर आया वो लम्हा
जीत के बाद विराट कोहली ने मैदान में साथियों को गले लगाया। जीत का जश्न मनाया, लेकिन यह जश्न अभी अधूरा था। इस जश्न को इंतजार था उस पल का जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात होगी। आखिर दोनों मिले और विराट ने अनुष्का के कंधों पर सिर रख दिए। ब्रॉडकास्टर्स के कैमरों और दुनिया भर की नजरों से बेपरवाह दोनों इसी अंदाज में कुछ पल तक खड़े रहे। कोहली अनुष्का के कंधों पर सिर रखे हुए थे। अनुष्का चुपचाप खड़ी थीं। मानो कह रही हों कि अपनी खुशियों को जज्ब कर लो। मैं यहीं हूं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Prize Money: चैंपियन RCB सहित PBKS की हुई छप्पर फाड़ कमाई; फाइनल से चूकने वाली MI-GT भी करोड़ों कमा गए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # अनुष्का शर्मा




