GT vs MI Pitch Report, Eliminator: मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

GT vs MI Pitch Report, Eliminator: मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

6 months ago | 5 Views

GT vs MI Pitch Report, Eliminator- गुजरात टाइटंस वर्सेस मुंबई इंडियंस IPL 2025 का एलिमिनेटर मैच आज यानी शुक्रवार, 30 मई को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाना है। जीटी वर्सेस एमआई मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे पायदान पर रही गुजरात और मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल का सफर अभी थोड़ा लंबा है। आज का मैच जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ंगी। वहां जीत दर्ज करने के बाद टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा। ऐसे में आज का मैच गुजरात और मुंबई दोनों के लिए काफी बड़ा है। आईए एक नजर GT vs MI पिच रिपोर्ट पर भी डालते हैं-

GT vs MI पिच रिपोर्ट

PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 भी इसी मैदान पर खेला गया था। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों को पिच से खूब मदद मिली थी। जोश हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनर सुयश शर्मा ने भी खूब कहर बरपाया था। पंजाब और आरसीबी को इस सीजन मुल्लांपुर में खेलने का अनुभव था क्योंकि लीग स्टेज में दोनों टीमें इस मैदान पर पहले भी भिड़ चुकी थी। मगर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा नहीं है। वह इस सीजन का पहला मैच यहां खेलने वाली हैं। पहली पारी के पहले 10 ओवर अहम होंगे। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर होगी।

Gujarat Titans vs Mumbai Indians playing 11 hardik pandya narendra modi  stadium pitch report gt vs mi match prediction ipl 2025 | IPL 2025 में आज  गुजरात और मुंबई का मुकाबला, जानें

मुल्लांपुर स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 10

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 5 (50.00%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 5 (50.00%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 6 (60.00%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 4 (40.00%)

हाईएस्ट स्कोर- 219/6

लोएस्ट स्कोर- 95

प्रति विकेट औसत रन- 22.11

प्रति ओवर औसत रन- 8.58

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 163

MI बनाम GT हेड टू हेड

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की कुल 7 बार ही भिड़ंत हुई है, मगर 5 बार की इस चैंपियन टीम को जीटी ने लोहे के चने जबवाए हैं। GT vs MI के हेड टू हेड में गुजरात मुंबई से 5-2 से आगे चल रहा है। वैसे आज के मैच में भी जीटी का पलड़ा भारी दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने फिर छुआ 400 रन का आंकड़ा, मगर ODI क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार; WI को बुरी तरह रौंदा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More