RCB के फाइनल में पहुंचने का अंदाज देख GT, MI भी सहम जाएंगे! पंजाब किंग्स के खिलाफ बना दिए इतने सारे रिकॉर्ड
6 months ago | 5 Views
आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। पूरे धमक से। पूरे ठसक से। इस अंदाज में फाइनल में एंट्री मारी है कि गुजरात टाइटंस और एमआई भी सहम जाएंगी। पंजाब किंग्स तो खैर पीड़ित ही है। इन्हीं टीमों में से किसी एक को 3 जून को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 का फाइनल खेलना है। इस सीजन के पहल क्वालीफायर में आरसीबी ने 29 मई को पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। 10 ओवर बाकी रहते ही मैच जीत लिया। इस दौरान आरसीबी ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए।
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई के एलिमिनेटर की विजेता क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से खेलेगी। उसमें जो टीम जीतेगी वह 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेलेगी आरसीबी के खिलाफ। अब आरसीबी की पूरी कोशिश कुछ इसी अंदाज में पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने की होगी।

60 गेंद बाकी रहते प्लेऑफ में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स ने जीत के लिए 102 रन का लक्ष्य दिया था। आरसीबी ने 10 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल की और फाइनल का टिकट कटा लिया। 10 ओवर यानी 60 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। IPL इतिहास के प्लेऑफ मुकाबलों में बॉल बाकी रहते जीत के हिसाब से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
प्लेऑफ में विरोधी को तीसरे सबसे कम स्कोर पर रोकने का रिकॉर्ड
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को महज 101 रन पर समेट दिया। यह आईपीएल में कब तक किसी भी प्लेऑफ मुकाबले में किसी टीम का तीसरा सबसे कम स्कोर है। प्लेऑफ मुकाबलों में विरोधी टीम को सबसे कम स्कोर पर रोकने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के पास है। उसने 2010 के प्लेऑफ मैच में डेक्कन चार्जर्स को 82 रन पर ऑल-आउट कर दिया था।
सबसे कम गेंदों में विरोधी को ऑलआउट करने का रिकॉर्ड
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को सिर्फ 85 गेंद में ही ऑलआउट कर दिया। यह किसी भी आईपीएल मैच में सबसे कम गेंदों में विरोधी टीम को ऑलआउट करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2014 में राजस्थान ने आरसीबी को 90 गेंदों में ऑलआउट कर दिया था।
10 या उससे ज्यादा ओवर बाकी रहते RCB की दूसरी जीत
आईपीएल में दूसरी बार 10 या उससे ज्यादा ओवर रहते जीत दर्ज की है। इससे पहले 2018 में उसने 71 गेंद बाकी रहते किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था।
एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा POTM रिकॉर्ड वाले खिलाड़ियों की टीम
इस सीजन में आरसीबी के कुल 9 खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके हैं। यह किसी सीजन में किसी टीम की तरफ प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की दूसरी सबसे ज्यादा संख्या है। 2017 में मुंबई इंडियंस के 10 खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच जीता था।
गेंद के लिहाज से तीसरा सबसे छोटा मैच
आरसीबी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों इतनी जबरदस्त रही कि मैच को सिर्फ 145 गेंद में समेट दिया। यह गेंद के लिहाज से तीसरा सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाला मैच है। बारिश से प्रभावित वे मैच जिनमें ओवर घटा दिए गए, इनमें शामिल नहीं हैं। इससे पहले 2008 में वानखेड़े में मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच सिर्फ 125 गेंद में खत्म हुआ था। 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी का मैच 140 गेंद में खत्म हुआ था।
ये भी पढ़ें: WTC Final से पहले IPL क्यों खेल रहे हैं जोश हेजलवुड? ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने खुद बताया कारणGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




