क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा रोमांच, एक ही मैच में तीन बार हुआ सुपर ओवर; नीदरलैंड ने ऐसे मारी बाजी
5 months ago | 5 Views
नीदरलैंड ने सोमवार को नेपाल के खिलाफ ट्राई सीरीज में एक धमाकेदार जीत हासिल की। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में आया हो। सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था, जिसके बाद दो सुपर ओवर भी टाई पर खत्म हुए। हालांकि तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड ने नेपाल को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिखा और एकतरफा अंदाज में सुपर ओवर अपने नाम किया। वहीं मेजबान स्कॉटलैंड टी20 त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टीम के लिए तेजा ने 35 और विक्रमजी ने 30 रन की पारी खेली। संदीप लामिछाने ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके जवाब में नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। रोहित पौडेल ने 48 रन का योगदान दिया। आखिरी ओवर में नेपाल को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन टीम 15 रन ही बना सकी। नदन यादव ने आखिरी चार गेंदों पर 12 रन बनाकर नेपाल को मैच में बनाए रखा। निर्धारित ओवर में मैच का नतीजा नहीं निकलने पर सुपर ओवर का सहारा लिया गया।
पहला सुपर ओवर
मैच के पहले सुपर ओवर में स्पिनर डेनियल डोरम ने 19 रन खर्च किए। नेपाल के कुशल ने दो छक्के और एक चौका लगाया। जवाब में नीदरलैंड के माइकल लेविट ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। उसके बाद मैक्स ने अंतिम दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मैच को फिर बराबर पर ला दिया।
दूसरा सुपर ओवर
नीदरलैंड ने दूसरे सुपर ओवर में 17 रन बटोरे। ललित के ओवर में दो छक्के लगे। इसके जवाब में नेपाल के रोहित ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा और दीपेंद्र ने चौका लगाया। आखिरी गेंद पर सात रन चाहिए थे, जहां दीपेंद्र ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच को तीसरे सुपर ओवर में धकेल दिया।
तीसरे सुपर ओवर में मैच का निकला रिजल्ट
नीदरलैंड ने इस बार स्पिनर जैक लायन-कैशेट को गेंद थमाई और उन्होंने तीसरे सुपर ओवर में बिना कोई गलती किए नेपाल के रोहित और रूपेश को पवेलियन भेज दिया। नेपाल का खाता नहीं खुल सका। इसके बाद नीदरलैंड के लेविट ने संदीप के ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
टी20 या लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि किसी मैच का परिणाम तीसरे सुपर ओवर में निकला।
ये भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट कप्तान प्रधानमंत्री के बाद...शुभमन गिल पर दबाव बना रहे बटलर; मैच से पहले माइंड गेमGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




