इंग्लैंड का वो प्लेयर जो लॉर्ड्स में कर सकता है टीम इंडिया को अनसेटल, स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया उसका नाम
4 months ago | 5 Views
इंग्लैंड की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो लॉर्ड्स टेस्ट मैच मे टीम इंडिया को अनसेटल कर सकता है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी, जबकि बर्मिंघम में भारत की बादशाहत दिखी। ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि जोफ्रा आर्चर की टेस्ट टीम में वापसी से इंग्लैंड को एजबेस्टन में भारत के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को परेशान करने में मदद मिल सकती है।
इंग्लैंड की टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन कमाल का खेल दिखाकर मैच जीता था, लेकिन बर्मिंघम में हर दिन भारत ने मैच को कंट्रोल किया और 336 रनों से मुकाबला जीता। अकेले 430 रन शुभमन गिल ने दोनों पारियों में बनाए। आकाश दीप ने 10 विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट निकाले थे। यही कारण है कि अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ने वाली हैं, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की वापसी होनी है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, “अब तक इस सीरीज पर नजर डालें तो हमने 10 दिन तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और मेरा अनुमान है कि भारत ने उनमें से नौ दिन का खेल जीता है। वे बहुत मजबूत होने जा रहे हैं, क्योंकि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह) को वापस ला रहे हैं, जो कि बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। यह उनके लिए एक बहुत मजबूत स्थिति है। जब आपको ऐसा एकतरफा परिणाम मिलता है तो दूसरी टीम की आलोचना करना आसान होता है, लेकिन मैं इसके खिलाफ हूं, भारत ने वाकई शानदार प्रदर्शन किया।”

फरवरी 2021 से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे जोफ्रा आर्चर पिछले मैच में टीम का हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। अब इंग्लैंड को मजबूरी में उनको खिलाना होगा। आर्चर ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 11 मैचों में ब्रॉड उनके साथ थे। ब्रॉड का मानना है, "उनकी खूबियां कमाल की हैं। वह लंबे हैं, अविश्वसनीय रूप से एथलेटिक हैं, उछाल और गति प्राप्त करते हैं और वह गेंद को मूव कराते हैं। समय ने उसे और भी रोमांचक बना दिया है। जब वह लंबे समय तक आसपास नहीं रहता है तो आप उसे देखना चाहते हैं और ये देखना चाहते हैं कि उनसे क्या आने वाला है।"
उन्होंने आगे कहा, "आप जरूरी नहीं कि किसी ऐसे खिलाड़ी को ला रहे हों जो आपको कम रन पर विकेट की गारंटी दे, लेकिन आप भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप में एक एक्स फैक्टर और घबराहट ला रहे हैं। यह है, 'हम जानते हैं कि यह लड़का क्या कर सकता है।' मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स उनके लिए अच्छे रहेंगे, वह उन्हें प्रेरित करेंगे और सही खिलाड़ियों के खिलाफ सही समय पर गेंदबाजी कराएंगे। आप अभी इसकी कल्पना कर सकते हैं, जोफ्रा पवेलियन एंड पर, स्लॉप से गेंद को आगे बढ़ा रहे हैं, शुभमन गिल (lbw) पिंडली पर। इसलिए उन्हें वापस लाया जा रहा है।"
ये भी पढ़ें: 60 ओवर के बाद टेस्ट में मिले नई बॉल, 45 साल पुराने नियम में किसने की बदलाव की मांग? जानिएGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




