दूसरे टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स -यशस्वी जायसवाल के बीच तू-तू मैं-मैं, वीडियो हुआ वायरल

दूसरे टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स -यशस्वी जायसवाल के बीच तू-तू मैं-मैं, वीडियो हुआ वायरल

5 months ago | 5 Views

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिालाफ दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत की है। पहले दिन बुधवार को भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। पहले सेशन में भारत ने दो विकेट गंवाए। भारत ने लंच से पहले केएल राहुल (दो) और करूण नायर (31) का विकेट खोया। पहले सेशन के दौरान राहुल जल्दी पवेलियन लौट गए, जिसके बाद करुण नायर के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अलग-अलग तरीके अपना रहे थे और इस दौरान वह यशस्वी को उकसाते हुए नजर आए।

भारतीय पारी के 17वें ओवर में बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल को चार गेंदें डाली, जिस पर उन्होंने एक बाउंड्री के मदद से पांच रन बटोरे। इस दौरान बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल से कुछ कहा, इसके बाद यशस्वी ने भी जवाब दिया। दोनों का बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जायसवाल और करूण नायर ने इंग्लैंड के तेज आक्रमण का डटकर सामना किया। पहले घंटे में केएल राहुल (26 गेंद में दो रन) को क्रिस वोक्स ने सस्ते में आउट कर दिया। इसके बाद जायसवाल और नायर ने दूसरे विकेट के लिये 80 रन जोड़े।

ब्रायडन कार्स ने लंच से ठीक पहले नायर को दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाकर भारत को दूसरा झटका दिया। पहले घंटे में गेंद को ज्यादा स्विंग तो नहीं मिली लेकिन सीम खूब मिली। कार्स ने जायसवाल को छाती पर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बखूबी सामना किया।

उन्होंने कार्स को कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाकर शुरूआत की। उन्होंने बेन स्टोक्स को शानदार पूल शॉट भी खेले ।बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए नायर को भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने कई फुललैंग्थ गेंदें फेंकी लेकिन उन्होंने कवर और स्ट्रेट में चौके लगाकर माकूल जवाब दिया।

भारत ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है । वहीं साइ सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतिश कुमार रेड्डी खेल रहे हैं । तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी जगह मिली है जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव फिर बाहर हैं।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB की मुश्किल बढ़ी, BCCI ने लिया ये एक्शन; लपेटे में KSCA भी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बेन स्टोक्स     # यशस्वी जायसवाल    

trending

View More