आपको रेड कैप पसंद है या ऑरेंज? नन्हे फैन के सवाल पर विराट कोहली का जवाब दिल जीत लेगा; VIDEO

आपको रेड कैप पसंद है या ऑरेंज? नन्हे फैन के सवाल पर विराट कोहली का जवाब दिल जीत लेगा; VIDEO

6 months ago | 5 Views

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी आईपीएल टाइटल नहीं जीत पाई हैं। इस बीच फाइनल से पहले आरसीबी के स्टार विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार ने टीम के कुछ नन्हे फैंस से मुखातिब हुए। उनके सवालों का जवाब देते दिखे। रेड या ऑरेंज कैप, कौन ज्यादा पसंद है के जवाब में विराट कोहली ने जो कहा वो तो दिल जीत लेगा।

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने विराट कोहली और भुवी के बच्चों के साथ संवाद का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में आरसीबी का एक नन्हा प्रशंसक किंग कोहली से पूछता है कि आपको रेड कैप पसंद है या ऑरेंज कैप। इसके जवाब में विराट कोहली कहते हैं- रेड कैप क्योंकि अगर रेड कैप खेलने को नहीं मिलता तो ऑरेंज कैप कैसे मिलता। रेड कैप सबसे इम्पॉर्टेंट है लेकिन अगर आपके टीम में ऑरेंज और पर्पल कैप भी आ रहा है तो इसका मतलब है कि आप अच्छा खेल रहे हो। वो मॉटिवेशन है, न कि सिर्फ कैप।

देखें वीडियो-

एक बच्चे ने ये पूछा कि आपका फैवरिट सुपरहीरो कौन है? जवाब में कोहली ने कहा कि बचपन में उन्हें सुपरमैन पसंद था। वह थोर बनना चाहेंगे। पसंदीदा डांस से जुड़े सवाल को कोहली ने बड़ी होशियारी से भुवनेश्वर कुमार के लिए छोड़ दिया। ठीक वैसे ही जैसे वे बल्लेबाजी के दौरान जानबूझकर ट्रिकी गेंदों को छोड़ देते हैं। भुवी ने कहा कि वह बहुत ही खराब डांसर हैं लेकिन उन्होंने कुछ डांस स्टेप करके भी दिखाए जिसके बाद खूब हंसी-ठहाके गूंजे।

आईपीएल के किसी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप मिलता है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को पर्पल कैप। रेड कैप का मतलब आरसीबी का खिलाड़ी होने से है।

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS फाइनल : 3 छक्के, 3 वाइड, 1 विकेट और 23 रन...17वें ओवर में जैमिसन की खूब हुई धुनाई

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु    

trending

View More