धोनी, कोहली या रोहित नहीं, गावस्कर ने गिल की इन तीन कप्तानों से की तुलना

धोनी, कोहली या रोहित नहीं, गावस्कर ने गिल की इन तीन कप्तानों से की तुलना

4 months ago | 5 Views

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना उन भारतीय कप्तानों से की है जिन्होंने इंग्लैंड को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया है। अजीत वाडेकर ने 1971, कपिल देव ने 1986 और राहुल द्रविड़ ने 2007 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिताया था। गावस्कर ने कहा कि इन तीनों की कप्तानों को जो चीज अलग करती है वो है उनका शांतचित और संयमित नेतृत्व। अभी शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को इस सीरीज में अब तक अच्छी टक्कर दी है लेकिन टीम शुरुआती तीन टेस्ट के बाद 1-2 से पीछे चल रही है। आखिरी 2 मैच में उसके पलटवार और वापसी की उम्मीद है।

गावस्कर ने कहा कि सभी तीन कप्तान बहुत शांत और संयमित थे और इसने भारत को इंग्लैंड में उन यादगार जीतों को दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

As Indian Captain Virat Has Better Record Than Ms Dhoni Rohit Sharma And  Sourav Ganguly Check Stats - Amar Ujala Hindi News Live - भारतीय कप्तानों  की तुलना:विराट का रिकॉर्ड धोनी और

सुनील गावस्कर ने मिड-डे में लिखे अपने कॉलम में कहा है, 'यह ध्यान देना होगा कि भारत ने इंग्लैंड में सिर्फ 3 बार ही टेस्ट सीरीज जीता है। 1971 में अजीत वाडेकर, 1986 में कपिल देव और 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में। वे सभी बहुत ही कूल कप्तान थे। वाडेकर का वो शानदार अंदाज, कपिल का दहाड़ता हुआ मगर नियंत्रित अंदाज और द्रविड़ का बहुत ही सोचा-समझा तरीका।'

गावस्कर ने लिखा कि शुभमन गिल बर्मिंघम में वाडेकर, कपिल और द्रविड़ के मिश्रण लग रहे थे, जहां भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है। लीड्स हुए पहले टेस्ट में टीम की तरफ से रिकॉर्ड 5 शतक लगे थे, फिर भी उसे हार मिली थी। एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार वापसी की थी और 336 रन से जीत हासिल की थी। कप्तान गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। हालांकि, लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: मिशेल ओवेन ने डेब्यू मैच में मचाई तबाही, की छक्कों की बरसात; AUS ने WI के खिलाफ चेज किया बड़ा टारगेट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More