डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर खेली तूफानी पारी, टूट गया 11 साल पुराना रिकॉर्ड

डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर खेली तूफानी पारी, टूट गया 11 साल पुराना रिकॉर्ड

3 months ago | 5 Views

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर तूफानी पारी खेली। दूसरे मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ब्रेविस ने कैजलीज स्टेडियम में सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी ठोकी। उन्होंने पारी के दौरान गेंदबाज एरोन हार्डी के ओवर में लगातार गेंदों पर चार छक्के जड़े। नाथन एलिस ने ब्रेविस की पारी का अंत किया। ब्रेविस ने अपनी पारी में 6 छक्के भी लगाए।

डेवाल्ड ब्रेविस ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड रवि बोपारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में होबार्ट में 23 गेंद में अर्धशतक लगाया था। ब्रेविस ने 22 गेंदों में ही ये कारनामा किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी में 26 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्का और एक चौका लगाया। वह 26 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए।

बेबी एबी के तूफान में उड़े कंगारू... चौके-छक्कों से किया नाक में दम, 41  गेंदों पर धुआंधार शतक - dewald brevis smashed blistering century against  australia in just 41 balls in second

डेवाल्ड ब्रेविस ने पिछले मैच में भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ब्रेविस ने 25 गेंद में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने 56 गेंदों में 125 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में डेवाल्ड ने सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। जेपी डुमिनी ने 2009 में 31 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे।

नाथन एलिस के खिलाफ ब्रेविस का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। ब्रेविस ने नाथन के खिलाफ दो पारियों में पांच गेंदें खेली है और तीन रन बनाए हैं। दो बार वह आउट हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को तीसरे टी20 मैच में 20 ओवर में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए। अफ्रीका के लिए ब्रेविस ने 53 और डुसेन ने 38 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने तीन, एडम जंपा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: बाबर-रिजवान मैच विनर कब बनेंगे? शोएब अख्तर ने सीनियर को जमकर लगाई लताड़; दी ये सलाह
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More