क्रिकेटर रिंकू सिंह यूपी सरकार में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनेंगे, खेल कोटे से योगी सरकार का तोहफा
5 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। उन्हें अंतराष्ट्रीय खेल में शानदार उपलब्धियों के लिए खेल कोटा से बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया जाएगा। इस बाबत बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया। इस आदेश में उन्हें मेडिकल समेत अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने को कहा गया है। अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह ने हाल ही में यूपी की ही मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की है। 2023 के आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए रिंकू ने लगातार पांच गेदों पर पांच छक्के मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई और पूरी दुनिया में छा गए थे।
शिक्षा निदेशालय की तरफ से रिंकू सिंह की नियुक्ति को लेकर जारी शासनादेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर उनकी नियुक्ति की जा रही है। फिलहाल शासनादेश एक तरह का ऑफर है। रिंकू सिंह को मेडिकल कराने और अपने दस्तावेजों के साथ ही एक हलफनामा भी दाखिल करने को कहा गया है।

रिंकू सिंह अलीगढ़ के बेहद साधारण परिवार में पैदा हुए थे। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी पर घर-घर एलपीजी सिलेडरों का वितरण करने का काम करते थे। रिंकू सिंह ने भी खुद शुरुआत में सिलेंडर वितरण के काम में पिता का हाथ बंटाया और गरीबी से लड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई।
रिंकू ने सबसे पहले डीपीएस के मैदान पर आयोजित इंटरनेशनल स्कूली विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद क्रिकेट के दिग्गजों का ध्यान रिंकू की तरफ गया। वह आईपीएल में पहुंचे। इसी दौरान केकेआर की ओर से खेलते हुए 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद वे दुनिया भर में चर्चित हो गए। फिर इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट टीम के सदस्य बने और एकदिवसीय टीम में स्थान पाया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ में फिर से खरीदा था।
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने खुद कबूला, इस वजह से करियर हुआ बर्बाद; गलती भी मानी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रिंकू सिंह # श्रेयस अय्यर




