बेन स्टोक्स ने शुभमन गिल के सुर में मिलाया सुर, बोले- मैंने ऋषभ पंत को हिचकिचाते हुए देखा और…

बेन स्टोक्स ने शुभमन गिल के सुर में मिलाया सुर, बोले- मैंने ऋषभ पंत को हिचकिचाते हुए देखा और…

4 months ago | 5 Views

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर भारत को 22 रनों से करीबी हार थमाई। 193 का टारगेट चेज करते हुए भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमटी। कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में ऋषभ पंत के रनआउट होने को टर्निंग पॉइंट करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बढ़त मिलती तो काफी अहम साबित होती। पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा था। इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में भारत ने भी पहली पारी में इतने ही रन बनाए थे।

पंत पहली पारी में 74 रन बनाकर काफी अच्छी लय में थे लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार थ्रो पर रनआउट हो गए। गिल ने कहा, ''पंत का विकेट मैच का सबसे अहम पल था क्योंकि हमें पता था कि पांचवें दिन बैटिंग आसान नहीं होगी।'' उन्होंने कहा, ''पहली पारी में बढ़त हमारे लिए महत्वपूर्ण होती।'' वहीं, स्टोक्स ने भी टर्निंग पॉइंट को लेकर गिल के सुर में सुर मिलाया। उन्होंने स्वीकार किया कि पंत का रनआउट होना महत्वपूर्ण लम्हा था। स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, ''स्पैल के बीच में मैं काफी उत्साहित था। एक्स्ट्रा कवर पर फील्डिंग करते हुए गेंद मेरे पास आई तो मैंने ऋषभ को हिचकिचाते हुए देखा। जब आप गेंद फेंकते हैं और जानते हैं कि वह स्टंप्स पर लगेगी तो यह एक बेहतरीन एहसास होता है।''

Lords Test Ben Stokes echoed Shubman Gill sentiments England Captain Says I  saw Rishabh stutter in my peripheral बेन स्टोक्स ने शुभमन गिल के सुर में मिलाया  सुर, बोले- मैंने ऋषभ पंत

स्टोक्स ने इसके अलावा कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वह अब कुछ दिन आराम करन चाहते हैं। पांच टेस्ट की सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेल जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ''दो बहुत अच्छी टीमें आमने-सामने हैं। झूठ नहीं बोलूंगा, चार दिन बिस्तर पर पड़े रहना चाहता हूं।'' स्टोक्स लॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच में अपनी भूमिका पर कहा, ''जो दांव पर लगा था उसे लेकर रविवार को मैं पूरी तरह से पस्त था। लेकिन मैच दांव पर था इसलिए मुझे कोई नहीं रोक सकता था। मैं एक ऑलराउंडर हूं, मुझे मैच को प्रभावित करने के चार मौके मिलते हैं और अगर एक भी चीज ठीक से काम नहीं करती... तो मैं और रन बनाना चाहता हूं, लेकिन आपके पास किसी भी चीज की चिंता करने का मौका नहीं है।''

ये भी पढ़ें: कहीं शुरू होने से पहले खत्म ना हो जाए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का करियर, टेस्ट सीरीज में बनाए सिर्फ 50 रन

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More