WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टीव स्मिथ को अंगुली में लगी भयंकर चोट

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टीव स्मिथ को अंगुली में लगी भयंकर चोट

5 months ago | 5 Views

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाजी एडेन मार्करम की अर्धशतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शुक्रवार को जीत के लिए 282 रन का पीछा करते हुए तीसरे दिन टी ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 94 रन बना लिए। कप्तान तेम्बा बावुमा और एडन के बीच अच्छी साझेदारी हुई है, जिसकी बदौलत ये फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन कैच लेने के प्रयास में स्टीव स्मिथ की अंगुली में चोट लग गई।

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का कैच लेने के प्रयास में स्मिथ अंगुली में चोट लगा बैठे। उस समय बावुमा सिर्फ दो रन पर थे। स्टीव स्मिथ की अंगुली में चोट लगने के कारण उन्हें उपचार के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया को दोनों सफलता मिचेल स्टार्क ने दिलाई।


इससे पहले स्टार्क (नाबाद 58) की अर्धशतकीय पारी और आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड (17) के साथ 59 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 207 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। बल्लेबाजों के लिए आसान हुई परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा आक्रामक अंदाज में किया। सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शुरुआती ओवर में स्टार्क के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई।

मार्करम ने हेजलवुड और स्टार्क के खिलाफ आत्मविश्वास से भरे चौके जड़े तो वहीं वियान मुल्डर (27 रन) ने भी हेजलवुड और पैट कमिंस के खिलाफ शानदार चौके लगाये। दक्षिण अफ्रीका की आक्रामक शुरुआत से निपटने के लिए कमिंस को 10वें ओवर में ही ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का सहारा लेना पर मजबूर होना पड़ा।

लियोन के आक्रमण पर आने से रन गति पर काफी हद तक लगाम लगी लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 13वें ओवर में रनों का अर्धशतक पूरा किया। मुल्डर ने लियोन के खिलाफ चौका लगाया लेकिन कमिंस के लिए गेंदबाजी में बदलाव कर स्टार्क को गेंद थमाना फायदेमंद साबित हुआ। स्टार्क ने अपने दूसरे स्पैल की शुरुआती ओवर में ही मुल्डर को चलता कर दूसरे विकेट के लिए खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ा। स्टार्क के अगले ओवर में कप्तान तेम्बा बावुमा को जीवनदान मिल जब स्लिप में स्टीव स्मिथ उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे।

ये भी पढ़ें: WTC फाइनल की पिच को लेकर आकाश चोपड़ा ने साधा निशाना, दो दिन में गिरे 28 विकेट

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# स्टीव स्मिथ     # ऑस्ट्रेलिया     # WTC    

trending

View More