विराट कोहली को गिरफ्तार करो…बेंगलुरु भगदड़ मामले के बीच ट्रेंड होने लगा #ArrestKohli

विराट कोहली को गिरफ्तार करो…बेंगलुरु भगदड़ मामले के बीच ट्रेंड होने लगा #ArrestKohli

6 months ago | 5 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। आरसीबी और विराट कोहली का यह पहला आईपीएल खिताब था तो टीम जश्न में डूबी हुई थी, हालांकि उनकी इस खुशी पर खून का दाग तब लगा जब विक्ट्री परेड के दौरान बेंगलुरु में 11 जाने गईं। आरसीबी की विक्ट्री परेड बेंगलुरु के विधान सौधा से शुरू हुई जो एम चिन्नास्वामी तक चली। इस विक्ट्री परेड में शुमार होने के लिए लाखों आरसीबी के फैंस सड़कों पर उतरे। भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हुई वहीं 67 घायल हुए। हालांकि इसके बावजूद स्टेडियम में जश्न का सिलसिला जारी रहा, इस दौरान विराट कोहली और आरसीबी के कप्तान स्टेडियम में मौजूद फैंस को संबोधित कर रहे थे।

आरसीबी के विक्ट्री शो के दौरान गई इन जानों के बाद वहां के प्रशासन ने कई कड़े एक्शन लिए, कई पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया…वहीं आरसीबी और आयोजन का प्रबंधन करने वाली कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। इसमें आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले भी शामिल हैं। इन सभी एक्शन के बीच अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली को भी गिरफ्तार करने की बातें होने लगी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #ArrestKohli एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है, जिसमें कई यूजर्स ने घातक भगदड़ के बाद कोहली की आलोचना की है।

यूजर्स के एक वर्ग का मानना ​​है कि कोहली सहित आरसीबी के खिलाड़ियों को इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जबकि दूसरा सवाल यह उठा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान को लंदन जाने की इतनी जल्दी क्यों थी, जबकि वह पीड़ितों के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दे सकते थे।

बता दें, भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न आरोपों के तहत FIR दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से इसलिए रिटायरमेंट लिया, क्योंकि...टीम इंडिया के पूर्व कोच का बड़ा दावा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More