अर्शदीप के बाद आकाशदीप की चोट ने भी भारत की बढ़ाई टेंशन, चौथे टेस्ट से बाहर होने के करीब

अर्शदीप के बाद आकाशदीप की चोट ने भी भारत की बढ़ाई टेंशन, चौथे टेस्ट से बाहर होने के करीब

4 months ago | 5 Views

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है। ऋषभ पंत, अर्शदीप और अब आकाशदीप की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। अर्शदीप के बाद अब आकाशदीप भी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होने के कगार पर हैं। भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रनों से हार के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। सीरीज को बराबर करने के लिए भारत को चौथा मैच जीतना काफी जरूरी है लेकिन इस मैच से पहले खिलाड़ियों की इंजरी ने भारत को बदलाव के लिए मजबूर कर दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाले आकाशदीप ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं। लॉर्ड्स में खेले गए मैच के दौरान भी आकाशदीप को पीठ में दिक्कत हो रही थी। वह चौथे दिन दर्द में दिखे थे। तीसरे टेस्ट में आकाशदीप सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे।

IND vs ENG 4th Test Arshdeep Singh likely to be ruled out Akash Deep  availability in suspense India vs England Manchester - IND vs ENG:  मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत की दिक्कत

आकाशदीप 23 जुलाई को होने वाले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। उनकी चोट ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्योंकि अर्शदीप सिंह को नेट सत्र के दौरान साइ सुदर्शन का एक शॉट बचाते समय बायें हाथ में चोट लगी थी। आकाशदीप और अर्शदीप के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हैं और उनके बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने पर संशय है।

आकाशदीप और अर्शदीप के चोटिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए हैं और इस वजह वह तीसरे टेस्ट से बाहर हुए थे। हालांकि चोटिल गेंदबाजों की संख्या बढ़ने के कारण भारत ने मैच से पहले आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के साथ अपना नाम ट्रॉफी पर देखता हूं तो बहुत अजीब…; जेम्स एंडरसन ने क्यों कही ये बात?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More