आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन, धोनी-रोहित से लेकर गांगुली का काटा पत्ता
5 months ago | 5 Views
आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन चुनी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश ने एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का अपनी टीम से पत्ता काट दिया। उन्होंने सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का चुनाव सलामी बल्लेबाज के रूप में किया। गावस्कर अपनी तकनीक और धैर्य के लिए जाने जाते थे जबकि सहवाग ने 'विस्फोटक' बैटिंग से विरोधी टीमों के परखच्चे उड़ाए।
आकाश ने तीसरे नंबर पर 'द वॉल' के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को रखा। उन्होंने चौथे पायदान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह दी। सचिन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन (15921) और सेंचुरी (51) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पांचवें स्थान पर विराट कोहली हैं। आकाश ने कहा, ''कोहली को नंबर 4 पर रखने की कोशिश कर सकते थे लेकिन आप सचिन से आगे नहीं रख पाओगे। वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी नंबर पांच पर हो सकता था। सौरव गांगुली भी दावेदार हैं लेकिन कोहली को ही इस नंबर पर होना चाहिए।''
आकाश ने धोनी पर 27 वर्षीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को तरजीह दी। आकाश ने इंस्टाग्राम पर कहा, ''कुछ समय पहले तक इस जगह पर एमएस धोनी हुआ करते थे लेकिन अब पंत भारत के बेस्ट टेस्ट विकेटकीपर हैं। वह मेरी टीम में छठे नंबर पर रहेंगे।'' बता दें कि पंत हाल ही में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बने हैं। वह अब तक आठ सेंचुरी जड़ चुके हैं। धोनी ने अपने करियर में छह टेस्ट शतक लगाए। पंत ने 44 टेस्ट मैचों में 3200 रन बना लिए हैं और धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन जोड़े।
आकाश ने नंबर 7 पर ऑलराउंडर स्लॉट के लिए महान कपिल देव का चुनाव किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट और 5248 रन बनाए। उन्होंने पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नंबर 8 पर और अनिल कुंबले को नंबर 9 पर चुना क्योंकि दोनों का मैच जीतने का बेहतरीन रिकॉर्ड है। आकाश ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को जगह दी।
आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम इंडिया टेस्ट XI: सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आकाश चोपड़ा # एमएस धोनी # रोहित शर्मा




