मुंबई इंडियंस की 'आह' पंजाब किंग्स को ले डूबी, IPL इतिहास में एक-दो नहीं बल्कि पांचवीं बार हुआ ऐसा

मुंबई इंडियंस की 'आह' पंजाब किंग्स को ले डूबी, IPL इतिहास में एक-दो नहीं बल्कि पांचवीं बार हुआ ऐसा

6 months ago | 5 Views

मुंबई इंडियंस (एमआई) की 'आह' ने आईपीएल में एक बार फिर ट्रॉफी का सपना तोड़ने का काम किया है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं। दरअसल, आईपीएल प्लेऑफ में जिस टीम ने भी एमआई को बाहर किया, वो कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में पांचवीं बार ऐसा हुआ है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई को 20 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। हालांकि, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पीबीकेएस को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 6 रनों से हार झेलनी पड़ी। आरसीबी ने पहली पार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की और पंजाब टीम का खिताबी सूखा बरकरार रहा।

बता दें की मुंबई को साल 2011 में आसीबी ने खिताबी दौड़ से बाहर किया था। आरसीबी ने तब क्वालीफायर-2 में एमआई को 43 रनों से रौंदा और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सामने फाइनल 58 रनों से गंवाया। आईपीएल 2012 में मुंबई को सीएसके ने एलिमिनेटर में 38 रनों से धूल चटाई। वहीं, चेन्नई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विरुद्ध पांच विकेट से शिकस्त मिली। सीएसके ने 2014 में भी मुंबई को एलिमिनेटर में (सात विकेट से) हराया था लेकिन क्वालीफायर-2 में पंजाब टीम से हार गई। गुजरात टाइटंस (जीटी) ने आईपीएल 2023 में एमआई को क्वालीफायर-2 में 62 रनों से रौंदा था। जीटी को उस साल फाइनल में चेन्नई की टीम ने 6 विकेट से हराया।

Punjab Kings creates records after beat Mumbai Indians in IPL 2025  Qualifier 2 first time MI lost after scoring 200 plus पंजाब किंग्स ने लगा  दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, मुंबई इंडियंस के

फाइनल में 191 रन का टारगेट उतना बड़ा नहीं था लेकिन अय्यर का आउट होना निर्णायर रहा। रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर अय्यर ने विकेट खोया। वह एक रन ही बना सके। जोश इंग्लिस ने 23 गेंद में 39 रन बनाए लेकिन हार्दिका पंड्या ने 13वें ओवर में उन्हें लांग आन पर लपकवाया। इसके बाद से हर डॉट गेंद पर ‘आरसीबी आरसीबी’ का शोर बढ़ता गया। आखिरी ओवर में पंजाब को 29 रन चाहिए थे और जोश हेजलवुड ने दूसरी डॉट गेंद डालकर जीत तय कर दी ।पंजाब के लिये शशांक सिंह (30 गेंद में नाबाद 61 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। पीबीकेएस ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 184 रन जोड़े। कृणाल पंड्या की अगुवाई में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

आरसीबी के खिलाफ फाइनल में हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ''टीम के हर खिलाड़ी पर गर्व है। कई युवाओं का यह पहला सीजन था। उन्होंने बेखौफ खेला। अभी काम अधूरा है। हम अगले साल इसे (ट्रॉफी) जीतेंगे।'' दूसरी ओर, पीबीकेएस के हेड कोच रिंकी पोंटिंग ने कहा कि फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम को मध्यक्रम में अनुभव की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा। पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''आप आज रात टीम को महसूस सकते हैं कि शायद थोड़ी सी अनुभवहीनता के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। आज मध्यक्रम में थोड़ा सा अनुभव शायद हमारी मदद कर सकता था।'' उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि वे आगे चलकर हमारे लिए कई मैच जीतने जा रहे हैं।''

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना के शौर्य को सलाम, IPL 2025 फाइनल से पहले ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर प्रस्तुति
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More