IPL चैंपियन बनने के बाद RCB को बेचने का प्लान सिर्फ...BSE को Diageo कंपनी ने बताया असली सच

IPL चैंपियन बनने के बाद RCB को बेचने का प्लान सिर्फ...BSE को Diageo कंपनी ने बताया असली सच

5 months ago | 5 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी आईपीएल 2025 के पूरे सीजन चर्चा में रही। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद पहली बार 18 साल में ट्रॉफी उठाई। इसके लिए भी टीम की सराहना हुई। हालांकि, इसके बाद से आरसीबी पर विवादों के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि 4 जून को बेंगलुरु में हुए भगदड़ कांड के बाद आरसीबी की ब्रैंड वैल्यू पर असर पड़ा है। इस बीच खबर आई कि आरसीबी के स्वामित्व को बेचने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, इस बात में सच्चाई बिल्कुल नहीं है। ये बात खुद आरसीबी के मालिकों ने बताई है।

दरअसल, आईपीएल की फ्रेंचाइजी आरसीबी की मालिक ब्रिटेन स्थित डियाजियो पीएलसी की भारतीय शाखा डियाजियो इंडिया है। इसने टीम को बेचने की खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। मंगलवार (10 जून) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और बीएसई निगरानी विभाग को लिखे पत्र में डियाजियो इंडिया के एक अधिकारी ने कहा है कि इसकी योजनाबद्ध बिक्री के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स सिर्फ अटकलें हैं। इस तरह साफ हो गया है कि आरसीबी को बेचने का प्लान मौजूदा मालिकों का नहीं है।

बिक जाएगी IPL चैंपियन RCB! Diageo ढूंढ रही है खरीदार; जानें जीत के बाद  क्यों कर रही है ऐसा – Money9live

क्रिकबज के मुताबिक, कंपनी के सचिव मित्तल सांघवी ने भारतीय शेयर बाजार की नियामक संस्था को बताया, "कंपनी यह स्पष्ट करना चाहती है कि उपरोक्त मीडिया रिपोर्ट्स अटकलों पर आधारित हैं और हम इस तरह की कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।" दरअसल, जैसे ही आरसीबी को बेचने की रिपोर्ट्स मीडिया में आईं तो कई शेयरों के भाव गिरने और बढ़ने लगे। ऐसे में बीएसआई ने आरसीबी के मालिकों को ईमेल किया था, जिसका जवाब डियाजियो इंडिया ने दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को रिपोर्ट पब्लिश की थी कि डियाजियो आरसीबी फ्रेंचाइजी को बेचने के विकल्प तलाश रहा है। यह रिपोर्ट 2008 में लीग की शुरुआत के बाद पहली बार आईपीएल में आरसीबी की जीत (3 जून को) और उसके बाद बेंगलुरु में हुई त्रासदी की पृष्ठभूमि में आई है, जहां 4 जून को जीत का जश्न मनाते समय 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को होटलों में देखा और...PBKS कैप्टन का कैसा है एटीट्यूड? साथी खिलाड़ी ने बताया मैदान के बाहर का सच

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More