WTC Final के बाद ये 2 तूफानी खिलाड़ी कर सकते हैं साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू, टीम का हुआ ऐलान

WTC Final के बाद ये 2 तूफानी खिलाड़ी कर सकते हैं साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू, टीम का हुआ ऐलान

6 months ago | 5 Views

अभी साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल पर हैं, जो 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि, WTC 2025 Final के बाद कुछ नए चेहरे साउथ अफ्रीका की टीम में नजर आने वाले हैं, जिसका ऐलान साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ WTC फाइनल के बाद खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। ऐसे में लुआन डे प्रीटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस के टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीद है। 28 जून से 10 जुलाई तक ये सीरीज होगी, जो नए WTC चक्र का हिस्सा नहीं है।

लुआन डे प्रीटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा बुलावायो में आने वाले कुछ सप्ताह में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनकैप्ड बैटर लेसेगो सेनोक्वाने, तेज गेंदबाज कोडी यूसुफ और ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायेन को टीम में पहली बार मौका मिला है। जुबैर हम्जा की भी वापसी हो गई है, जिन्होंने पिछले साल फरवरी में एकमात्र टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के लिए खेला था। इस सीरीज में सबकी नजरें निश्चित रूप से ब्रेविस और प्रीटोरियस पर टिकी रहेंगी, जो 22 और 19 साल के हैं। उन्होंने जूनियर और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में किए कारनाओं से खूब नाम कमाया है।

How both India and South Africa can benefit by playing one-off Test in  England ahead of WTC 2025 final? | Sporting News India

 ब्रेविस सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि रेड बॉल क्रिकेट में भी उतने ही खतरनाक नजर आए हैं। उन्होंने 12 पारियों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 573 रन बनाए हैं। दो शतक और दो अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। वहीं, प्रीटोरियस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। 16 सदस्यीय टीम साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने चुनी है, जिसमें से 8 खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाले हैं। टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंगम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डिजोरजी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी और काइल वेरिन - बुलावायो जाने वाले 16 खिलाड़ियों में शामिल हैं। मार्को यानसेन, एडेन मार्करम, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम इस प्रकार है

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डिजोरजी, जुबैर हम्जा, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल वेरिन और कोडी यूसुफ।

ये भी पढ़ें: जोस बटलर शतक से चूके, फिर भी इंग्लैंड ने पहले T20 मैच में वेस्टइंडीज को धो डाला

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025     # क्रिकेट    

trending

View More