पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद ढाका की पिच पर भड़के हेड कोच, बोले- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर पर ये विकेट…
4 months ago | 5 Views
पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद ढाका की पिच की कड़ी आलोचना की है। बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 110 रनों का मामूली लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और पाकिस्तान पर पहले टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहली पारी में मेहमान टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा और फखर जमान (34 गेंदों पर 44 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया। हार के बाद, माइक हेसन ने ढाका की पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है।
हेसन ने पहले टी20 मैच के बाद पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि यह पिच किसी के लिए भी आदर्श नहीं है। टीमें एशिया कप या टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं। यह स्वीकार्य नहीं है। बल्ले से लिए गए हमारे कुछ फैसलों के लिए यह कोई बहाना नहीं है। लेकिन यह पिच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है।"
इसके अलावा, पाकिस्तान के मुख्य कोच ने कहा कि ऐसी पिचों पर खेलने से बांग्लादेशी टीम को विदेशी धरती पर खेलने में कोई मदद नहीं मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा, "क्रिकेटरों को निखारने के लिए अच्छे क्रिकेट विकेटों की जरूरत होती है। BPL के दौरान कुछ अच्छे विकेट थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर पर ये विकेट उतने अच्छे नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश से बाहर जाने पर इससे उन्हें कोई मदद मिलेगी। लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी करना भी चुनौतीपूर्ण होता है। जब आप पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होते कि 100, 130 या 150 का स्कोर पर्याप्त है। मुझे नहीं लगता कि यह पिच किसी के लिए भी अच्छी है। फिर भी, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको किसी भी पिच पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हम एक टीम के तौर पर इस पर विचार करेंगे।"
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 22 जुलाई को ढाका में ही खेला जाना है।




