18वां सीजन, 18 रिकॉर्ड...IPL 2025 में वो कारनामे जो पहले कभी नहीं हुए

18वां सीजन, 18 रिकॉर्ड...IPL 2025 में वो कारनामे जो पहले कभी नहीं हुए

6 months ago | 5 Views

आईपीएल 2025 कई मायनों में बहुत खास रहा। पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चैंपियन बनी। उसने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। पहली बार किसी ऐसे बल्लेबाज ने 700 से ज्यादा रन बनाए जो ओपनर नहीं है। पहली बार किसी खिलाड़ी ने दो-दो आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीता। आइए देखते हैं 18वें सीजन में हुए वे 18 खास कारनामे जो आईपीएल इतिहास में अब तक नहीं हुए थे। खास बात ये है कि 18 विराट कोहली का लकी नंबर है। ये उनकी जर्सी का नंबर है और आईपीएल के 18वें सीजन में ही आरसीबी ने खिताबी जीत का सूखा खत्म किया।

1- पहली बार आरसीबी ने जीता आईपीएल खिताब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भी वह 3 बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन तीनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा था।

2- आईपीएल इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी मिला

इस सीजन में आईपीएल इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी भी मिला। 14 वर्ष 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया। वह आईपीएल डेब्यू करने वाले अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह अब तक के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जो 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद पैदा हुए और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेल भी रहे हैं।

3- पहली बार किसी खिलाड़ी ने आईपीएल में जड़े 1000 बाउंड्री

इस सीजन के दौरान विराट कोहली आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिसने 1000 से ज्यादा बाउंड्री लगाए। उनके नाम सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है।

4- एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक

आईपीएल 2025 के दौरान कुल 63 अर्धशतक लगे। आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी एक सीजन में इतने ज्यादा अर्धशतक बने। इतना ही नहीं, बल्लेबाजों ने 71 बार 50+ का स्कोर बनाया। यह भी एक रिकॉर्ड है।

5- सबसे युवा शतकवीर

वैभव सूर्यवंशी न सिर्फ सबसे युवा खिलाड़ी हैं, वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 14 वर्ष 31 दिन की उम्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था। उसके बाद वह क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभरे। पहली बार इतने कम उम्र में किसी ने आईपीएल शतक जड़ा है।

6- किसी भी भारतीय का सबसे तेज आईपीएल सेंचुरी

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोककर आईपीएल में किसी भी भारतीय की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया। पहली बार 15 वर्ष से कम उम्र के किसी बल्लेबाज ने आईपीएल में शतक जड़ा और पहली बार 36 से भी कम गेंद में किसी भारतीय ने आईपीएल में सेंचुरी ठोकी।

7- पहली बार नॉन-ओपनर ने जड़े 700+ रन

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन के दौरान 16 मैच में 717 रन बनाए। आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी ऐसे बल्लेबाज ने किसी एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाए जो ओपनिंग नहीं करता है।

8- पहली बार सीएसके दसवें पायदान पर रही

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर सबसे फिसड्डी रही। 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।

9- किसी भी भारतीय का किसी मैच में सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। यह आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है।

18 records of 18th ipl season which happen only first time as rcb lifts  maiden ipl title by defeating punjab kings 18वां सीजन, 18 रिकॉर्ड...IPL 2025  में वो कारनामे जो पहले कभी

10- ऑरेंज कैप जीतने वाला सबसे युवा बल्लेबाज मिला

आईपीएल 2025 में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे युवा ऑरेंज कैप विजेता मिला है। 23 वर्ष, 7 महीने और 19 दिन की उम्र में साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप जीता। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैच में 759 रन बनाए।

11- क्रुणाल पांड्या को दूसरे आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी को एक से ज्यादा फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को आरसीबी की खिताबी जीत में क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले वह 2017 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए फाइनल में राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स के खिलाफ 38 गेंद में 47 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

12- तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए फाइनल

पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जो अपनी कप्तानी में 3 अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचा चुके हैं।

13- बतौर कप्तान लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई खिलाड़ी लगातार 2 फाइनल में कप्तानी करते दिखा। यह उपलब्धि भी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम रही। पिछली बार उनकी ही कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था।

14- किसी आईपीएल सीजन में किसी गेंदबाज को लगे सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल 2025 में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड भी बना। राशिद खान ने इस सीजन में 15 मैच खेले और उनकी गेंदों पर कुल 33 छक्के लगे।

15- तीन आईपीएल टीमों के लिए शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज

आईपीएल 2025 के दौरान पहली बार ऐसा हुआ जब किसी खिलाड़ी ने 3 अलग-अलग टीमों के लिए शतक का रिकॉर्ड बनाया हो। केएल राहुल आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने। उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के 2-2 शतक लगाए थे। इस बार उन्होंने 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ा।

16- पहली बार होमग्राउंड से बाहर कोई टीम सभी मैच जीती

आरसीबी ने इस सीजन में बेंगलुरु से बाहर हुए सभी 7 मैचों में जीत हासिल की। आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम ने होमग्राउंड से बाहर हुए सभी मैचों में जीती है।

17- मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहली बार 200+ के लक्ष्य का सफल पीछा

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200+ के लक्ष्य का सफल पीछा किया हो। यह कारनामा पंजाब किंग्स ने किया था क्वालीफायर 2 में।

18- पहली बार किसी टीम ने आईपीएल में 150 मैच जीते

आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 150 से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। ये रिकॉर्ड इसी सीजन में बना और उस टीम का नाम है मुंबई इंडियंस।

ये भी पढ़ें: रिकी पोटिंग ने खोली PBKS की हार की पोल-पट्टी, फाइनल में मिली शिकस्त का किसे बताया जिम्मेदार?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More