11 छक्के, 6 चौके और 37 गेंदों में शतक…टिम डेविड ने T20I में किया करिश्मा, देखते रह गए वेस्टइंडीज वाले
4 months ago | 5 Views
टिम डेविड ने 37 गेंदों में 6 चौके और 11 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 275.68 का था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 43 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन टिम डेविड ने उनसे भी 6 गेंद कम खेलते हुए सेंचुरी पूरी। इतना ही नहीं, किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशन्स के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का ये तीसरा सबसे तेज शतक है। डेविड मिलर और रोहित शर्मा ने 35-35 गेंदों में और अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शतक जड़ा है।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 बनाए थे, जिसमें कप्तान शाई होप का शतक शामिल था। ब्रैंडन किंग ने 62 रनों की पारी खेली। पहला विकेट 125 रनों पर गिरा था। इसे देखते हुए कहा जा सकता था कि कप्तान मिचेल मार्श का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही नहीं था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 215 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर की पहली गेंद पर ही 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीतने के साथ-साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया, क्योंकि तीन मैच लगातार इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए हैं। दो मैच अभी बाकी हैं।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह कब होते हैं ज्यादा खतरनाक गेंदबाज? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बताया गहरा राज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




