युविका चौधरी ने बताया क्यों प्रिंस नरूला के साथ नेचुरली बच्चा नहीं हुआ कंसीव, कहा- हम दोनों का...

युविका चौधरी ने बताया क्यों प्रिंस नरूला के साथ नेचुरली बच्चा नहीं हुआ कंसीव, कहा- हम दोनों का...

6 months ago | 5 Views

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पिछले साल ही पैरेंट्स बने हैं। दोनों की बेटी है जो शादी के 6 साल बाद हुई है। युविका आईवीएफ के जरिए मां बनी हैं। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी आईवीएफ जर्नी के बारे में बताया। युविका ने इस दौरान यह भी शेयर किया कि क्यों प्रिंस के साथ वह नेचुरली कंसीव नहीं कर पाईं और उन्हें आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा।

क्यों नेचुरली नहीं हुआ बेबी प्लान

युविका ने नयनदीप रक्षित के इंटरव्यू में कहा, 'हम दोनों का शेड्यूल काफी अलग था। मेरे ओव्यूलेशन विंडो के दौरान हम में से कोई एक ट्रैवल ही कर रहा होता था। हां तक की जब हमने नेचुरली ट्राय भी किया वो नहीं हुआ। मुझे कभी-कभी लगा कि कहीं यह नजर की वजह से तो नहीं।'

युविका ने बताया कि उन्हें आईवीएफ को लेकर थोड़ी जानकारी थी जब उन्होंने पहले एग्स फ्रीजिंग के बारे में सोचा। उन्होंने कहा, 'मैं डॉक्टर के पास गई और उन्होंने मुझे डरा दिया। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे नहीं हो सकते, शायद उन्हें मुझसे पैसे कमाने थे। मैं काफी घबरा गई थी और मैंने परेशान होकर प्रिंस को कहा कि अभी बच्चा प्लान करते हैं।'

Yuvika Chaudhary Reveals Why She Could Not Conceive Naturally With Prince  Narula युविका चौधरी ने बताया क्यों प्रिंस नरूला के साथ नेचुरली बच्चा नहीं  हुआ कंसीव, कहा- हम दोनों का ...

एक डॉक्टर ने डराया

युविका ने आगे बताया कि जैसे ही वह एग फ्रीजिंग प्रोसेस शुरू करने वाली थीं तब उन्हें इसके रिस्क के बारे में बताया गया। वह बोलीं, उन्होंने मेरे साइन लिए और कहा कि एनेस्थीसिया के बाद कोई गारंटी नहीं कि मैं ठीक ही उठने वाली हूं। मैं उस समय फिजिकली काफी कमजोर थी। प्रिंस ने फिर मना कर दिया और मुझे कहा कि मेरे तुम बच्चे से ज्यादा जरूरी हो।

इसके बाद प्रिंस और युविका दूसरे डॉक्टर के पास गए और उन्होंने एक्ट्रेस को एग फ्रीज करने को कहा। युविका ने फिर उनसे कहा कि यह उनका पहला और लास्ट ट्राय होगा। इस प्रोसेस में कई इंजेक्शन लगते हैं, लेकिन युविका ने खुद को इसके लिए तैयार कर लिया था।

41 की उम्र में बनी मां

पहली ही कोशिश में आईवीएफ प्रोसेस सक्सेसफुल रहा। प्रिंस ने खुद रिपोर्ट पढ़ी और वह रो रहे थे। युविका ने कहा कि वो हमारी लाइफ का सबसे हैप्पी मोमेंट था। युविका ने आगे बताया कि 41 की उम्र में प्रेग्नेंट होने से उनके मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा। लेकिन वह अपने परिवार की शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उनका पूरा सपोर्ट किया।

ये भी पढ़ें: दीपिका के स्पिरिट विवाद के बीच अजय ने किया 8-9 घंटे की शिफ्ट में काम करने का सपोर्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More