जब जॉनी लीवर की बेटी के सामने मास्टरबेट करने लगा था शख्स, बोलीं- सालों तक मर्दों से...
6 months ago | 5 Views
जॉनी लीवर ने हमेशा सबको हंसाया है। आज भी उनके जैसा कॉमेडियन कोई नहीं है और अब उनकी बेटी जेमी भी पिता की लीगेसी को आगे बढ़ा रही हैं। जेमी भी अपनी कॉमेडी और मिमिक्री से सबका दिल जीत लेती हैं। अब जेमी जो हमेशा सबको हंसाती हैं, उन्होंने एक ऐसा किस्सा बताया जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं। जेमी ने बचपन का वो डरावना इंसिडेंट बताया जिसके बाद से वह मर्दों से दूर रहती थीं।
क्या हुआ था जेमी के साथ
जेमी ने बताया कि कैसे स्कूल के बाहर एक दिन एक शख्स आया और उनके सामने मास्टरबेट करने लगा। जेमी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे ड्राइवर ने मुझे गाड़ी में बैठने को कहा। मैं बैकसीट पर बैठी थी अपने दोस्त के साथ और हम मेरे भाई का इंतजार कर रहे थे। एक आदमी आया और हमारी गाड़ी के पास खड़ा हो गया। उसने अपना बॉडी पार्ट निकाला और मास्टरबेट करने लगा। मैं इतना हैरान थी कि मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। मैं कांप रही थी क्योंकि मुझे लगा वह गाड़ी का दरवाजा खोल देगा। मैंने फिर दरवाजे लॉक किए और जब उसे पता चला कि हम उसे नहीं देख रहे हैं तो वह चला गया।'
जेमी ने आगे कहा, 'यह काफी डिस्टरबिंग था। मैं तब 10-12 साल की थी जब ये सब हुआ। मैंने अपने पैरेंट्स को नहीं बातया क्योंकि मुझे पता नहीं था हुआ क्या। मैंने अपने दोस्त से भी डिस्कस नहीं किया क्योंकि हम इतना परेशान थे।'

जेमी ने यह भी बताया कि बस कंडक्टर जिनका काम बच्चों को सेफ रखना होता है वह भी कभी-कभी बच्चों को पकड़ते और उन्हें गलत तरीके से टच करते हैं।
एक और इंसिडेंट के बारे में बताते हुए जेमी ने कहा, 'एक बार मैं अंधेरी स्टेशन से आ रही थी और एक आदमी ने फिर अपना पार्ट दिखाया। मेरी दोस्त ने मुझे खींचा और कहा कि बस चलती रहो। ये सब चीजें डिस्टर्ब करती है। अब मुझे लगता है कि तब हिम्मत करके मुझे रिएक्ट करना चाहिए था।'
मर्दों से रहती थीं दूर
जेमी ने आखिर में कहा, 'सच बताऊं तो ये एक बुरे सपने की तरह था। इन डरावने इंसिडेंट्स की वजह से मैंने कई सालों तक किसी मर्द को अपने पास नहीं आने दिया। डेटिंग, रिलेशनशिप वगैरह सब काफी बाद में हुई हैं। मैं तब ओपन हुई जब मैं लंदन में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए गई थी।'
प्रोफेशनल लाइफ
जेमी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में फिल्म किस किसको प्यार करूं से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें कपिल शर्मा लीड रोल में थे। इसके बाद वह हाउसफुल 4, भूत पुलिस और क्रैक में नजर आ चुकी हैं। साल 2024 में जैमी ने साउथ फिल्मों में कदम रखा।
ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने दोस्त एकता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट; 'जब मैं एक सपने…'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जॉनी लीवर




