उर्फी जावेद ने इंस्टा पर गलती से खोल दिया यह राज? करण जौहर के शो के बारे में लगाई थी स्टोरी

उर्फी जावेद ने इंस्टा पर गलती से खोल दिया यह राज? करण जौहर के शो के बारे में लगाई थी स्टोरी

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर होस्टेड रियलिटी शो 'द ट्रेटर' बीते कुछ वक्त से काफी चर्चा में रहा है। जहां एक तरफ एविक्टेड कंटेस्टेंट साहल सलाठिया ने अपनी बेस्ट फ्रेंड एलनाज नौरोजी को जमकर लताड़ा। वहीं उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा में भी काफी जोरदार झगड़ा हुआ। अब उनका झगड़ा बढ़ता नजर आ रहा है, क्योंकि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपूर्वा मखीजा को एक्सपोज कर रही हैं। उर्फी जावेद ने बताया है कि अपूर्वा ने यह झगड़ा प्लान किया था, इसी बीच एक्ट्रेस ने एक ऐसा स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर दिया है जिसमें उन्होंने अपने यह शो जीतने की बात भी खोल दी है।

क्या रियलिटी शो जीत चुकी हैं उर्फी जावेद?

उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा जो शो में पहले ही दिन से काफी फ्रेंडली नजर आ रही थीं, उन्होंने दूसरे ही दिन जोरदार झगड़ा किया। अपूर्वा ने उर्फी को खरी-खोटी सुनाई जिसके बाद फैशन क्वीन उर्फी का भी पारा चढ़ गया। लेकिन बाद में उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर बताया कि यह पूरा तमाशा प्लान्ड था। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सब कुछ प्लान्ड था दोस्तों। हमने इस झगड़े के बाद बहुत आराम से बातचीत की। सब कुछ प्लानिंग के तहत हुआ।" उर्फी जावेद ने एक और स्टोरी लगाई थी जिसे लगाने के कुछ की मिनट बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। दरअसल इसी चैट में यह राज खुला था कि उर्फी जावेद शो जीत चुकी हैं।

Urfi Javed Reveal The Reason Why She Share Her Bold Video On Social Media -  Entertainment News: Amar Ujala - Urfi Javed:उर्फी जावेद ने बताई कपड़े की  बजाय तार लपेटने की वजह,

आखिर उर्फी जावेद ने क्यों डिलीट किया?

जिस चैट को लेकर यह दावा किया जा रहा है, उसमें उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा अपने झगड़े को लेकर बातचीत करती नजर आ रही हैं। इसमें यह प्लानिंग भी थी कि कैसे दोनों बाद में वापस एक दूसरे से बातचीत करने लगेंगी। उर्फी जावेद की साझा की हुई इसी चैट में अपूर्वा मखीजा ने लिखा है कि उर्फी शो जीत चुकी हैं। तो सवाल यह है कि क्या वाकई उर्फी जावेद ही शो की विनर हैं? अगर नहीं तो फिर उन्होंने यह चैट डिलीट क्यों कर दी? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब फैंस को एपिसोड की रिलीज के बाद ही पता चलेंगे।

उर्फी जावेद ने बताई अपने दिल की बात

उर्फी जावेद ने इस पूरे झगडे़ और इंस्टा स्टोरी के बारे में कहा, "मैं यह सब नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे अपूर्वा के यूट्यूब वीडियो देखकर बहुत खराब लग रहा है। वह मुझे विलेन दिखा रही है जो कि मैं नहीं हूं। मैं अभी बुरी तरह कांप रही हूं। अपमानित होना मेरा सबसे बड़ा डर है। मैंने कई सालों तक इंटरनेट पर यह सब झेला है, और मुझे इज्जत मांगते हुए बहुत अजीब लगता है। मुझे इस सब ने मानसिक रूप से बुरी तरह प्रभावित किया है। जब वह मेरे ऊपर भड़की तो मेरा दिल बुरी तरह टूट गया।"

ये भी पढ़ें: 'उसकी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी...' राहुल देव ने बताया भाई मुकुल देव की मौत का सही कारण

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# उर्फी जावेद     # बॉलीवुड    

trending

View More