राम कपूर ने काम को बताया गैंगरेप, टीम मेंबर की मां पर किया भद्दा कमेंट; मिस्त्री के प्रमोशन से किए गए बाहर

राम कपूर ने काम को बताया गैंगरेप, टीम मेंबर की मां पर किया भद्दा कमेंट; मिस्त्री के प्रमोशन से किए गए बाहर

5 months ago | 5 Views

राम कपूर अपने अपनी वेब सीरीज की रिलीज के पहले कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि जियो हॉटस्टार ने मिस्त्री के प्रमोशंस से हटा दिया है। इसकी वजह टीम पर उनके भद्दे कमेंट्स बताए जा रहे हैं। आरोप है कि राम कपूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान भी आपत्तिजनक बात बोली। वहीं जियो हॉटस्टार की टीम पर भी सेक्शुअल कमेंट्स पास किए। वेब सीरीज मिस्त्री 27 जून 2025 को रिलीज हो रही है। जिसके प्रमोशनल इंटरव्यूज अब मोना कपूर ही करेंगी।

काम की गैंगरेप से तुलना

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, राम कपूर मोना कपूर और जियो हॉटस्टार के एग्जिक्यूटिव्स के साथ जे डब्लू मैरियट में बैठे थे। वहां राम ने ऐसे सेक्शुअल कमेंट्स जिससे टीम के लोग असहज हो गए। वहां मौजूद एक इनसाइडर ने बताया, 'उनके जोक्स का टोन और कॉन्टेंट काफी अनप्रोशनल था। उस दिन लगातार इंटरव्यूज थे। इस पर वर्क प्रेशर के लिए उन्होंने बोला कि ऐसा फील हो रहा है जैसे 'गैंग रेप' हो रहा है। एक महिला जर्नलिस्ट उस वक्त उनका माइक सेट कर रही थी।'

Ram Kapoor Reflects On His Career Shift Ahead Of Mistry Release: 'TV Gave  Me Fame But…' | Webseries News - News18

छोटे कपड़ों पर कमेंट

राम कपूर ने उसी शाम जियो हॉटस्टार की पब्लिक रिलेशन टीम के कपड़ों पर भी भद्दा कमेंट किया। एक टीम मेंबर ने बताया कि राम ने छोटी ड्रेस पर कमेंट किया। मेंबर ने बताया, 'उन्होंने एक साथी की ड्रेस को देखकर उसकी लंबाई पर कहा, 'कपड़े डिस्ट्रैक्ट कर रहे हैं।' '

सेक्स पोजिशन का दिया रिफरेंस

इतना ही नहीं एक और स्टाफ ने बताया पोर्टल को बताया, 'तुरंत समझ में नहीं आया था लेकिन जब शाम को हम लोगों ने उन सारी आपत्तिजनक बातों पर चर्चा की जो राम ने कही थीं। उन्होंने एक मेल साथी को बोला कि उसकी मां को सिरदर्द का बहाना कर देना चाहिए था ताकि वह पैदा ही न हो पाते। उन्होंने सेक्स पोजिशंस के रिफरेंस भी दिए।'

टीम के प्रमोशन से हटाया

अगले दिन ओटीटी प्लैटफॉर्म के सीनियर लोगों की एचआर टीम से बात हुई तो तय किया गया कि राम को प्रमोशनल ऐक्टिविटीज में नहीं ले जाया जाएगा। यहां डिग्निटी को प्राथमिकता दी जाती है। अब इंटरव्यू अकेले मोना देंगी।

ये भी पढ़ें:करण कुंद्रा ने सबके सामने सारा अली खान को किया ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी इमेज खराब हो रही है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More