जापानी कॉमिक बुक की भविष्यवाणी से दहशत, बताया आज आएगी कयामत, सही साबित हुई हैं पिछली बातें
5 months ago | 5 Views
जापान का पर्यटन अचानक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोग प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए अलग-अलग तरीके सोच रहे हैं। वजह से एक कॉमिक बुक की भविष्यवाणी। साल 1995 में लिखी गई रियो तासुकी की कॉमिक बुक 'द फ्यूचर आई सॉ' में बताया गया है कि आज 5 जुलाई 2025 के दिन जापान में भयानक भूकंप और सुनामी आएगी। ये भूकंप और सुनामी वहां अभी तक आए भूकंपों और सुनामियों की तुलना में कहीं ज्यादा भयानक होंगे। कयामत को लेकर की गई इस भविष्यवाणी से लोग डर में हैं और इसकी एक बड़ी वजह यह है कि इससे पहले इसी कॉमिक बुक की साल 2011 को लेकर की गई भविष्यवाणी सही साबित हुई थी।
सपनों के आधार पर बताती हैं भविष्य
साल 1999 में छपी यह कॉमिक लिखने वाली तासुकी की उम्र अभी 70 साल है और साल 2021 में उनकी कॉमिक को री-रिलीज किया गया था। तासुकी का कहना है कि जापान में पिछली बार जो सुनामी आई थी, साल 2025 की सुनामी उससे तीन गुना ज्यादा भयानक होगी। दरअसल यह कॉमिक बुक उन सपनों की एक पूरी श्रंखला है जो तासुकी ने भयानक प्राकृतिक आपदाओं के बारे में देखे हैं। इन्हीं में से एक सपना तासुकी ने 11 मार्च 2011 को आए भूकंप और सुनामी के बारे में भी देखा था जो सही साबित हुआ। इसमें जान-माल का बेहिसाब नुकसान हुआ जिसमें फुकूशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट का तबाह होना भी शामिल था।

तासुकी ने अपने बयान में कही यह बात
पिछली भविष्यवाणियों के सही साबित होने के बाद लोग तासुकी के नए सपनों की भविष्यवाणियों को गंभीरता से ले रहे हैं जिसमें 5 जुलाई 2025 को लेकर की गई उनकी प्रेडिक्शन भी शामिल है। रियो तासुकी का साफ कहना है कि वह कोई संत-महात्मा नहीं हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वह सिर्फ अपनी समझ और सपनों के आधार पर कयास लगाती हैं। लेकिन उनकी कही बातों और कॉमिक बुक की वजह से डर फैल चुका है और आज 5 जुलाई को लोग बाहर निकलने या कहीं भी घूमने जाने से कतरा रहे हैं। फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं और पर्यटन की जगहों पर बहुत कम लोग पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने याद की ऐश्वर्या राय संग पहली मुलाकात, बेटी आराध्या के बारे में कही ये बातGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




