गोविंदा के मराठी एक्ट्रेस से लिंकअप पर बोले पहलाज निहलानी, उसके 10 अफेयर भी हो जाएं लेकिन सुनीता…
5 months ago | 5 Views
पहलाज निहलानी की गोविंदा से पुराने समय से दोस्ती रही है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और पारिवारिक आना जाना है। अब एक इंटरव्यू के दौरान पहलाज ने गोविंदा और सुनीता के तलाक पर बात की। उन्होंने कहा कि गोविंदा भले 10 अफेयर कर लें लेकिन उनका सुनीता से तलाक नहीं होगा। बताया कि वे दोनों काफी समय से अलग रहे हैं।
अमर है दोनों का प्यार
पहलाज निहलानी विकी लालवानी के शो पर थे। उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। बातों-बातों में सुनीता और गोविंदा के तलाक होने की खबरों की बात भी चली। जब गोविंदा के किसी मराठी एक्ट्रेस से अफेयर का जिक्र आया तो वह बोले, 'सुनीता और गोविंदा के अमर प्रेम के बीच कोई नहीं आ सकता। सुनीता के मन में जो होता है बोलती है। गोविंदा कभी नहीं भटकता है। उसके 10 अफेयर भी हो जाएं तो भी उनकी शादी चलती रहेगी। दूसरी बात वे दोनों हमेशा अलग रहे हैं।
![]()
सुनीता हैंडल करती है बिजनस मैटर्स
पहलाज बोले, 'वह हमेशा दूसरे बंगले में मीटिंग रखता है क्योंकि वह देर से सोता है। वरना वह हमेशा उसके साथ रहती है। उसके पास इस वक्त एक भी फिल्म नहीं है लेकिन वह डेली शोज करता है, वह उसके बिजनस मैटर्स को हैंडल करती है।' पहलाज निहलानी ने बताया कि वह गोविंदा के टच में नहीं हैं लेकिन उनको गोली लगने के बाद वह मिलने गए थे। पहलाज ने कहा कि वे बेस्ट फ्रेंड्स हैं।
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड शिखर के साथ हाथों में हाथ डाले घूमती दिखीं जाह्नवी कपूर, फैन ने छिपकर बना लिया वीडियोGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




