अमाल पर नेहल ने लगाए थे गंभीर आरोप, ट्रोलिंग के बीच टीम ने दी सफाई; वो ट्रॉमा…

अमाल पर नेहल ने लगाए थे गंभीर आरोप, ट्रोलिंग के बीच टीम ने दी सफाई; वो ट्रॉमा…

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुदास्मा को एक एपिसोड में बुरी तरह रोते हुए देखा गया था। दरअसल, नेहल और अमाल ने एक टास्क किया था। नेहल ने अमाल पर गलत जगह छूने का आरोप लगाया था। नेहल टास्क के बाद काफी देर तक रोते हुए नजर आई थीं। वहीं, अमाल बार-बार नेहल से माफी मांगते नजर आ रहे थे। नेहल के आरोपों पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए थे। अब नेहल की टीम की तरफ से इस पूरे मामले पर सफाई पेश की गई है।

नेहल की टीम ने दी सफाई

नेहल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पोस्ट की गई। स्टोरी में लिखा गया- "बिग बॉस में टास्क के दौरान एक पल आया था जब उनके नेहल और अमाल के बीच चीजें थोड़ी फिजिकल हो गई थीं। हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि नेहल का उस पल में किसी पर आरोप लगाने का कोई इरादा नहीं था। जो हुआ वो उनके पास्ट के ट्रॉमा की वजह से हुआ।"

पुराने जख्म फिर से उभर आए...' Amaal Malik पर आरोप लगाने के बाद Nehal  Chudasama की टीम ने जारी किया बयान - Bigg Boss 19 Nehal Chudasama team  issued a statement as

स्टोरी में आगे लिखा गया- जब अमाल माफी मांगने आगे आए, नेहल के शब्द थे ये आपके बारे में नहीं है। वो उन्हें बताना चाहती थीं कि वो रिएक्शन उनकी वजह से नहीं था।"

वीकेंड के वार पर आएंगी फराह खान

बता दें, इस वीकेंड के वार पर सलमान खान की जगह फराह खान नजर आएंगी। फराह खान नेहल चुदास्मा की उनकी हरकत पर क्लास लगाते नजर आ सकती हैं। इसी के साथ, वो अमाल को भी समझाएंगी कि उनकी गलती नहीं थी और उन्हें माफी नहीं मांगनी चाहिए थी।

ये भी पढ़ें: "अक्षय के साथ काम करना बस मस्ती ही मस्ती है, दिल चाहता है कि जॉली हम हमेशा बनाते रहें" बोले अरशद वारसी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More