शाहरुख खान के बेटे आर्यन को डॉन में कास्ट करते मुकेश खन्ना, बोले- 'रणवीर इसमें…'

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को डॉन में कास्ट करते मुकेश खन्ना, बोले- 'रणवीर इसमें…'

3 months ago | 5 Views

बॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों में शानदार कास्टिंग करने वाले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को किस रोल में कास्ट करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वो आर्यन खान को डॉन में कास्ट करना चाहेंगे। साथ ही, मुकेश छाबड़ा ने रणवीर सिंह की डॉन 3 में कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह बहुत मेहनती हैं और इसमें भी वो कुछ टेढ़ा ही करेंगे।

आर्यन खान की कास्टिंग पर क्या बोले मुकेश छाबड़ा

फरीदून शहरयार ने अपने पॉकास्ट में मुकेश छाबड़ा से पूछा कि अगर आर्यन खान की कास्टिंग करनी हो तो आप किस तरह की फिल्म से उनका डेब्यू चाहेंगे? इसपर मुकेश छाबड़ा ने कहा, “मुझे लगता है, मैं कल ही ये देख रहा था…आर्यन खान की कुछ-कुछ पिक्चर देखकर…अगर मैं डॉन की कास्टिंग करता तो आर्यन खान को लेता। हमने अभी तक किसी ने सबसे छोटा डॉन नहीं देखा है। 20-21 साल का लड़का डॉन हो, ये बहुत दिलचस्प होगा। आर्यन खान बहुत अच्छा डॉन का रोल निभा सकते हैं।”

After Ranveer Singh Mukesh Khanna gave statement on these actors-रणवीर सिंह  के बाद मुकेश खन्ना ने इन एक्टर्स पर दिया बयान | Jansatta

रणवीर के डॉन बनने पर क्या है मुकेश की राय

वहीं, रणवीर सिंह की डॉन 3 में कास्टिंग को लेकर हुए सवाल पर मुकेश बोले कि रणवीर को डॉन 3 में चुनना बहुत दिलचस्प है। रणवीर सिंह का जिस तरह का करियर जा रहा है…वो बहुत मेहनती हैं। मुकेश ने कहा कि उन्हें लगता है कि रणवीर इसमें भी कुछ टेढ़ा करने वाला है।

मुकेश से जब पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि रणवीर को डॉन के रूप में अपनाना जनता के लिए मुश्किल होगा? इसपर मुकेश बोले कि जब भी कोई बदलाव होता है तो थोड़ा वक्त लगता है। कुछ नया काम आप करोगे तो लोगों को अपनाना मुश्किल होता है, धीरे-धीरे करके उन्हें विश्वास दिलाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: KBC 17: 50 लाख के सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट, वास्तुकला से जुड़ा था प्रश्न, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More