माधुरी दीक्षित को अश्लील स्टेप के लिए मिला अवॉर्ड पोस्ट को जाह्नवी ने किया लाइक, हो गया बवाल
6 months ago | 5 Views
जाह्नवी कपूर एक पोस्ट को लाइक करने की वजह से चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने एक ऐसे पोस्ट को लाइक कर दिया है जिसके बाद यूजर्स के कई कमेंट्स भी आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने जिस पोस्ट को लाइक किया है वह माधुरी दीक्षित और उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी से जुड़ा है। लेकिन उसमें जो लिखा है उसे पढ़कर अगर जाह्नवी ने उस पोस्ट को लाइक किया है तो कई कमेंट कर रहे हैं कि जल्द जाह्नवी भी कहेंगी कि इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से ऐसा हुआ है।
ऐसा क्या है पोस्ट में
वीडियो में एक तरफ माधुरी का फिल्म बेटा से धक-धक गाने का विजुअल चल रहा है। वहीं दूसरी साइड श्रीदेवी की फिल्म खुदागवाह से उनका एक सीन दिख रहा है। इस पोस्ट में लिखा हया है कि माधुरी को इस वल्गर स्टेप करने के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था। वहीं श्रीदेवी ने डबल रोल में शानदार परफॉर्मेंस दी थी फिर भी इग्नोर किया गया।

जाह्नवी ने किया लाइक
इस पोस्ट पर तब सबका ध्यान ज्यादा गया जब उसमें जाह्नवी का लाइक दिखा। जाह्नवी के लाइक का स्क्रीनशॉट रेड्डिट पर वायरल हो रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि अब जाह्नवी भी एल्गोरिदम की स्टोरी लेकर आ जाएंगी। वहीं किसी ने लिखा कि विराट कोहली और तमन्ना भाटिया के बाद अब जाह्नवी भी कहेंगी कि ये एक्सीडेंटली लाइक हो गया था।
जाह्नवी की फिल्में
खैर जाह्नवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं जैसे सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, परम सुंदरी और होमबाउंड। हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म होमबाउंड की स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई थी जिसमें फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
ये भी पढ़ें: इब्राहिम और पलक के साथ मूवी डेट पर आईं सारा अली खान, पैपराजी को देख भाई को लगीं चिढ़ानेGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




