कमल कौर भाभी के मर्डर पर भड़के मीका- गर्व है कि सिख ने औरत को मार डाला, कौन छोटे कपड़े पहन…

कमल कौर भाभी के मर्डर पर भड़के मीका- गर्व है कि सिख ने औरत को मार डाला, कौन छोटे कपड़े पहन…

5 months ago | 5 Views

कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की हत्या पर अब मीका सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने केस के साजिशकर्ता अमृतपाल महरो और हत्यारे निमरजीत और अमरजीत पर भड़ास निकाली है। मीका सिंह वीडियो में बोल रहे हैं कि एक औरत को मारकर उन्होंने बड़ा गर्व का काम किया है। दुनिया में इतनी समस्याएं हैं लेकिन ये लोग इतने खाली हैं कि देख रहे हैं कि कौन नाच रहा है और कौन छोटे कपड़े पहन रहा है। मीका ने पंजाब सरकार से अपील की है कि कातिलों को सख्त सजा दी जाए।

अमृतपाल को सैल्यूट है

वायरल वीडियो में मीका सिंह बोल रहे हैं, 'एक इन्फ्लूएंसर लेडी का मर्डर हो गया। ये बहुत बड़ी बात हो गई। कमाल ही हो गया। इतना प्राउड मोमेंट हो गया है। मेरा नाम भी मीका सिंह है, सिख परिवार से हूं और मुझे बड़ा गर्व है कि एक सिख ने एक औरत को मार डाला। बहुत अच्छे। अभी तक सिखों को मदद करने वाले लोगों के रूप में जाना जाता था, जरूरतमंदों के साथ सबसे पहले खड़े होने वाले लेकिन ये तो बहुत अलग है। अमृतपाल सिंह भाई आप छा गए। आपको सैल्यूट है। आपको और आपके बंदों को बहुत बधाई हो।'

दुनिया में बस यही काम बचा है?

मीका आगे बोलते हैं. 'जिस कौम पर सारी दनिया मान करती है वो कर क्या रही है बेचारी। इतने वेल्ले हो गए सारे? कौन नाच रहा है, कौन छोटे कपड़े पहन रहा है उन्हें मार दो? दुनिया में इतनी सारी दिक्कतें हैं उन्हें ठीक करो। आपके लिए दुनिया में बस यही काम बचा है? जो औरत छोटे कपड़े पहन रही है उसे मार दो?

क्रिमिनल्स को खोजो

मीका ने अमृतपाल सिंह पर गुस्सा निकाला और बोले, 'सिख लोग वो लोग हैं जो लोगों को मुफ्त में लंगर खिलाते आए हैं। हम पहले लोग थे जो कोविड-18 के दौरान मदद करने निकले थे। पंजाब में बहुत सारे असली क्रिमिनल्स हैं जाओ उन्हें खोजो। लेकिन नहीं, आप बिना मतलब में औरतों को मारने में बिजी हैं और अपनी कौम का मान बढ़ा रहे हैं। दूसरी ओर भगत सिंह जैसे लोग हैं जिन्होंने देश के लिए जान गंवा दी और एक तुम्हारे जैसे लोग हैं जिन्हें लगता है कि औरतों को जान से मारना बहादुरी है। पंजाब में एक से एक बुरे लोग हैं जाकर अपनी ताकत वहां दिखाओ। अगर कुछ पसंद नहीं है तो पुलिस में शिकायत करो या उस इंसान से झगड़ो, चेतावनी दो लेकिन नहीं तुम उन्हें सीधे मार देना चाहते हो।'

सरकार से अपील

मीका ने पंजाब सरकार से अपील की कि सच का पता लगाकर कातिलों को सजा दे। मीका बोले, 'मैं हरजीत सिंह रसूलपुर का सपोर्ट करता हूं और हर तरह से उनकी मदद करने को तैयार हूं। मैं सच के साथ खड़ा हूं।

क्या था मामला

बीते दिनों बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर खड़ी एक कार से बदबू आ रही थी। जब जांच की गई तो पता चला कि इसमें एक महिला की लाश थी। बाद में डेडबॉडी की शिनाख्त सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी थी कि कमल कौर भाभी की हत्या अमृतपाल सिंह महरो और उसके साथियों ने की थी। वे लोग उनके सोशल मीडिया कॉन्टेंट से नाराज थे। अमृतपाल ने पहले कमलकौर को अश्लील वीडियो पोस्ट करने से रोका था और ऐसा न करने की हिदायत दी थी। कमलने उसकी बात नहीं मानी तो अमृतपाल ने कंचन को किसी प्रमोशन के बहाने बुलाया। वहां उसके साथियों ने साथ गला घोंटकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: इतनी बड़ी हो गई है संजय दत्त की बेटी इकरा, तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कमल कौर     # मीका सिंह    

trending

View More