आरजे महवश ड्रेस से हटाना भूलीं टैग? वीडियो वायरल हुआ तो ट्रोल करने लगे लोग
5 months ago | 5 Views
आरजे महवश रीसेंटली पपपराजी के कैमरे में कैद हुईं तो उनकी ड्रेस पर लगे टैग ने लोगों का ध्यान खींचा। महवश येलो कलर की सुंदर सी शॉर्ट ड्रेस पहने थीं। जब वह मुड़ीं तो टैग दिखा। वीडियो वायरल होते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि कई ने महवश के सपोर्ट में भी कमेंट्स किए हैं। दरअसल वह टैग हटाना भूली नहीं थीं, उन्होंने जिस ब्रैंड की ड्रेस पहनी थी उसमें टैग वैसे ही लगा रहता है।
ट्रोल बोले रिटर्न करनी है ड्रेस
आरजे महवश बीते काफी समय से हेडलाइन्स में हैं। युजवेंद्र चहल से लिंकअप की खबरों के बाद लोगों और मीडिया का ध्यान उन पर और फोकस हो गया है। वह एक इवेंट में पहुंचीं जहां पैप्स को फोटोज दिए। महवश पलटीं तो उनकी ड्रेस पर एक टैग दिखा। यह वीडियो इंस्टट बॉलीवुड पेज पर अपलोड किया गया। लोग इस पर तरह-तरह क कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'पहनके एक्चेंज भी करना है।' इस पर एक कमेंट है, 'एक्सचेंज नहीं भाई रिटर्न।' एक ने लिखा है, 'वह इसे रिटर्न करना चाहती है।' एक ने लिखा है कि महवश ने ये जानबूझकर किया है।
सपोर्ट में भी लोग
कई लोग महवश के सपोर्ट में भी हैं। एक ने लिखा है कि उन्होंने फॉरएवर न्यू की ड्रेस पहनी है। लोग लिख रहे हैं कि महवश ने जिस ब्रैंड की ड्रेस पहनी है उसका टैग ऐसे ही आता है। वो ड्रेस फॉरएव न्यू की है और टैग के साथ हमेशा नई रहती है। बता दें कि यह ब्रैंड काफी महंगा है। इस बात पर भी कई लोग लिख रहे हैं कि महवश शो-ऑफ कर रही हैं, वहीं कुछ ने लिखा है कि वह अच्छा कमाती हैं तो महंगे कपड़े पहन ही सकती हैं।
ये भी पढ़ें: करण कुंद्रा ने सबके सामने सारा अली खान को किया ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी इमेज खराब हो रही हैGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




