क्या पायल रोहतगी ने उड़ाया शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक? बातचीत का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

क्या पायल रोहतगी ने उड़ाया शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक? बातचीत का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

4 months ago | 5 Views

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने 9 जुलाई, 2022 को शादी की थी। आज उनकी शादी की तीसरी सालगिरह है। इस मौके पर दोनों के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं। तलाक की खबरों ने तब ज्यादा तूल पकड़ी जब बीते दिनों पायल ने पति संग्राम सिंह के चैरिटेबल फाउंडेशन से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, संग्राम ने इस खबरों को गलत बताया है। ऐसे में अब पायल ने पत्रकारों से बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड है। इस बातचीत के स्क्रीनशॉट को देखकर फैंस को ऐसा लग रहा है कि उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का मजाक उड़ाया है।

क्या पायल ने उड़ाया शेफाली की मौत का मजाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जाना जाता है। शेफाली की मौत 27 जून, 2025 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। एक्ट्रेस के अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया था। ऐसे में अब पायल रोहतगी, शेफाली के निधन का मजाक उड़ाती नजर आईं। पायल ने 9 जुलाई, 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए। हालांकि, लोगों का ध्यान पायल के उस स्क्रीनशॉट ने खींचा, जिसमें वो एक शख्स से एंटी एजिंग को लेकर बात करती नजर आईं।

पायल रोहतगी ने शेफाली जरीवाला की मौत का उड़ाया मजाक तो भड़के यूजर्स- शर्म  आनी चाहिए, घटिया औरत है - payal rohatgi mocks shefali jariwala death and  mental health netizens call her

ओवरडोज जानलेवा हो सकता है

पायल रोहतगी के शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में वो एक शख्स से काफी रूड और व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब देती नजर आ रही हैं। उन्होंने उस व्यक्ति से अवैध पदार्थों का सेवन न करने की अपील की और उनसे माफी मांगते हुए कहा कि वो डिप्रेशन से पीड़ित हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने जो कहा, उससे सभी दंग रह गए। पायल ने एंटी-एजिंग दवाओं का जिक्र किया, जिन्हें शेफाली जरीवाला की मौत का एक कारण माना जा रहा था। पायल ने कहा, 'यह जानकर दुख हुआ कि आप अवसाद से पीड़ित हैं। कृपया दिन में दवाएँ न लें। ओवरडोज़ आपकी जान ले सकता है, और फिर आपके ही अख़बार में यह कहा जाएगा कि एंटी-एजिंग दवाओं ने आपके साथ ऐसा किया।' पायल का ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! आ गई 'पति, पत्नी और पंगा' की रिलीज डेट, स्वरा भास्कर से हिना खान त अपने पार्टनर संग आएंगी नजर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More