गोविंदा के दिमाग में डेविड धवन ने भरा जहर; पहलाज निहलानी बोले- सलमान खान ने ऐसे दिखाया जैसे…

गोविंदा के दिमाग में डेविड धवन ने भरा जहर; पहलाज निहलानी बोले- सलमान खान ने ऐसे दिखाया जैसे…

5 months ago | 5 Views

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर उनकी संगत पर गुस्सा निकालती हैं। अब फिल्ममेकर पहलाज निहलानी भी इस पर बोले हैं। उनका कहना है कि गोविंदा ने अपने साथ के लोगों और ज्योतिषियों के चक्कर में अपना करियर डुबा लिया है। इतना ही नहीं पहलाज का आरोप है कि डेविड धवन ने गोविंदा के दिमाग में जहर भरा। वहीं सलमान और डेविड ने पार्टनर के वक्त ऐसे जताया जैसे गोविंदा को लेकर उन पर अहसान कर रहे हैं जबकि उन्हें भी गोविंदा की जरूरत थी।

गोविंदा जल्दी करते हैं भरोसा

विकी लालवानी के साथ एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर बर्बाद होने पर बात की। पहलाज बोले, 'गोविंदा एक ऑल-राउंडर था। वह अपना करियर बहुत अच्छी तरह संभाल रहा था लेकिन अपनी कमजोरी के चलते वह लोगों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेता है। उसके आसपास का माहौल अच्छा नहीं है। इसीलिए वह भटकता रहता है। वह पंडितों (ज्योतिषियों) के साथ रहता है और आसपास वैसे ही लोग रखता है जिस पर वो भरोसा करता है। लोग उन बातों को सीरियसली नहीं लेते। इस तरह की बातचीत और ऑरा इंडस्ट्री में उसके करियर को बर्बाद कर रहा है।'

Pahlaj Nihalani says Govinda felt sidelined by Salman Khan and Shah Rukh  Khan; recalls the actor abandoning his film due to David Dhawan | Hindi  Movie News - Times of India

डेविड धवन ने भरा जहर

पहलाज निहलानी ने डेविड धवन पर भी गु्स्सा निकाला। बोले, 'डेविड धवन ने मेरे खिलाफ गोविंदा के दिमाग में जहर भर दिया। आंखें मेरी कहानी थी, स्क्रीनप्ले मैंने लिखा था और डायलॉग्स अनीस बज्मी ने लिखे थे, मैं गाने भी रिकॉर्ड करके उन्हें शूट करता था। डेविड वहां बस सीन शूट करने के लिए था। यहां तक कि वह 27 दिन गायब भी रहा तब क्लाइमैक्स शूट होना था। वह मुंबई कोई और फिल्म शूट करने आया। मैंने बचा हुआ काम पूरा किया। ज्यादातर ऐक्शन सीक्वेंस मैंने शूट किया। वह हमारी सारी फिल्मों में ऐसा करता था।'

ले लिया सारा क्रेडिट

पहलाज बोले, 'उसने डायरेक्टर वाला सारा क्रेडिट ले लिया लेकिन मैं बड़ा प्रोड्यूसर था तो फर्क नहीं पड़ा।' वह बोले, गोविंदा इतना भोला था कि उसे अहसास करवाया गया कि सलमान खान और डेविड ने पार्टनर में उसे लेकर उसका डूबता करियर बचाया। निहलानी बोले, 'गोविंदा इतना नासमझ है। उन लोगों ने ऐसे एक्टिंग की जैसे गोविंदा पर अहसान कर रहे हों लेकिन वे लोग खुद चाहते थे कि गोविंदा रोल करे।'
ये भी पढ़ें: मन्नारा के पिता की प्रार्थना सभा, खानजादी समेत श्रद्धांजलि देने गुरुद्वारे पहुंचे ये सेलेब्स
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More