युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश का क्रिप्टिक पोस्ट- कभी किसी के साथ गलत…
6 months ago | 5 Views
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश काफी समय से सुर्खियों में हैं। महवश, चहल कई बार पब्लिकली साथ नजर आते हैं। चहल के हर मैच में महवश उन्हें सपोर्ट करने आती हैं और उनके लिए स्पेशल पोस्ट भी करती हैं। अब महवश ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में महवश ने अपने एथिक्स को फॉलो करके जीने की बात कही है।
क्या है महवश का पोस्ट
महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण क्या है, आपको पता है कि आपने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया। आपके इरादे हमेशा अच्छे रहे हैं और आपको याद है कि आपको एक दिन भगवान के पास जाना है। अपने एथिक्स के साथ जियो। बाकी लोग जो बोलते हैं वो बस शोर है तो उसे कैंसल करो।'
महवश ने अपनी फोटोज भी शेयर की हैं और लिखा कि प्रिडिक्शन : फाइनल मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच होगा। हालांकि जो क्वाटरफाइनल मैच हुआ था आरसीबी और पंजाब के बीच उसमें पंजाब हार गई।
![]()
पैपराजी से छिपकर चहल से मिलने गईं
अभी हाल ही में महवश का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह चहल से मिलने होटल जाते दिखीं। इस दौरान उन्होंने हुडी पहनी थी और चेहरा मास्क से कवर किया हुआ था। हालांकि जब पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया तब वह तेजी से वहां से चली गईं।
चहल और महवश का नाम तबसे काफी चर्चा में है जबसे चहल का तलाक हुआ है। चहल और महवश के रिलेशन की काफी खबरें आती हैं, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं।
ये भी पढ़ें: लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ को फलक ने किया कॉल, कहा- फोन किया, लेकिन उठाया नहींGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




