अरुणा ईरानी ने बताया कजन बिंदू से क्यों हो गई दूरी, बोलीं- मैं उनके घर उधार मांगने जाती थी, 50 रुपये…

अरुणा ईरानी ने बताया कजन बिंदू से क्यों हो गई दूरी, बोलीं- मैं उनके घर उधार मांगने जाती थी, 50 रुपये…

5 months ago | 5 Views

अरुणा ईरानी ने हिंदी फिल्मों में कई तरह के रोल्स निभाए हैं। उन्होंने खतरनाक वैम्प के रोल में भी लोगों का दिल जीता। बॉलीवुड की एक और खतरनाक वैम्प बिंदू उनकी कजन थीं। अब एक इंटरव्यू के दौरान अरुणा ईरानी ने बिंदू के बारे में बात की। उन्होंने बताया था कि उनके घर में गरीबी थी और हमेशा बिंदू के घर उधार मांगने जाना पड़ता था। इस वजह से रिश्ता बिगड़ गया था।

नाना की थीं दो बीवियां

लहरें रेट्रो से बातचीत में अरुणा ईरानी बिंदू से दूरी पर बोलीं, 'वह मेरी सौतेली मौसी की बेटी है। मेरे नाना की दो बीवियां थीं- एक मेरी मां की मां और दूसरी कोई और थीं। बिंदू दूसरी पत्नी से थीं। हम कभी करीबी कजन्स नहीं रहे। उनके पिता नानूभाई देसाई एक डायरेक्टर थे और उन्होंने हमेशा दूरी रखी। होता ये था कि हमामरे पास ज्यादा पैसा नहीं था तो मेरी मां हमेसा ज्योति मौसी से पैसे उधार लेती थी क्योंकि वह बच्चों को भूखा नहीं रख सकती थीं।'

'मैं फर्श पर तौलिया बिछाकर लुढ़क गई', गलती से भांग पीने पर अरुणा ईरानी की हो  गई थी हालत खराब, सुनाया किस्सा - aruna irani reveals she mistakenly  consumed bhaang while shooting a song crashed on a towel on floor -  Navbharat Times

मुझे भेजते थे पैसे लेने

अरुणा ईरानी ने बताया कि कैसे उधारी के चक्कर उनके परिवार में दूरी हो गई। बोलीं, 'उनसे बार-बार 50 रुपये दे दो, 30 रुपये दे दो ऐसे करके मुझे भेजते थे लेने के लिए। उनको पसंद नहीं था। ऐसे कोई गलत बात नहीं है पर ये क्या कि घड़ी-घड़ी पैसे मांगते हो। इस वजह से हमारा डिस्टेंस रहता था कि फिर कुछ न कुछ होगा।'
नहीं किया साथ में काम

अरुणा आगे बताती हैं, 'जब हम दोनों एक्टर्स बन गए तो हम कभी करीब नहीं आए। हमने कभी साथ में काम नहीं किया। लोग उन्हें कास्ट करते या मुझे तो हमें कभी मिलने का मौका भी नहीं मिला।'
ये भी पढ़ें: तो झूठी थी जीनत-राज कपूर की लव स्टोरी? देव आनंद वाली बात पर एक्ट्रेस बोलीं- मैं हक से कहती हूं कि..
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More