पिता की यादों में भावुक हुए अनिल कपूर, सुरिंदर कपूर की 100वीं जयंती पर शेयर की अनमोल तस्वीरें

पिता की यादों में भावुक हुए अनिल कपूर, सुरिंदर कपूर की 100वीं जयंती पर शेयर की अनमोल तस्वीरें

10 days ago | 5 Views

आज का दिन अनिल कपूर के लिए बेहद खास और भावनात्मक है। उनके दिवंगत पिता और मशहूर फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर की आज 100वीं जयंती है। इस मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ दुर्लभ और यादगार तस्वीरें साझा कर अपने दिल की बात कही।

अनिल ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें ज्यादातर ब्लैक एंड व्हाइट हैं, जो पुराने दौर की खूबसूरती को बयां करती हैं। इन तस्वीरों में सुरिंदर कपूर के साथ-साथ अनिल कपूर, बोनी कपूर और कई जाने-माने बॉलीवुड चेहरे भी नजर आ रहे हैं। इन यादों के साथ अनिल ने एक भावुक नोट लिखा, जिसने फैंस का दिल छू लिया।

अनिल कपूर ने लिखा कि उनके पिता ही वह इंसान थे, जिनकी वजह से उन्होंने पहली बार एक सफल अभिनेता बनने का सपना देखा। उनका सबसे बड़ा सपना यही था कि एक दिन उनके पिता उन्हें एक बड़ा स्टार बनते हुए देखें। अनिल ने यह भी बताया कि अगर उनके पिता का आशीर्वाद और मार्गदर्शन न होता, तो ‘वो 7 दिन’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी यादगार फिल्में शायद कभी बन ही नहीं पातीं।

Anil Kapoor remembers father Surinder Kapoor on his 100th birth anniversary,  shares old pics with Sridevi, "MR India wouldn't have seen the light of the  day without his good will"

उन्होंने आगे लिखा कि पिता की सादगी, ईमानदारी और मजबूत विश्वास ने उनके पूरे जीवन को दिशा दी। भले ही आज वह उनके साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी सीख और सपने हर दिन उनके साथ चलते हैं। अनिल ने अपने पिता को अपना मार्गदर्शक बताते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इस पोस्ट पर कपूर परिवार और फैंस का प्यार साफ नजर आया। अनिल के भाई संजय कपूर ने कमेंट में लिखा कि उन्हें अपने पिता की बहुत याद आती है। वहीं महीप कपूर और कई फैंस ने दिल वाले इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर लगातार दमदार फिल्मों में नजर आ रहे हैं। वह ‘एनिमल’, ‘फाइटर’ और ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। आने वाले समय में वह सुरेश त्रिवेणी की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सूबेदार’ में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे, जिसमें राधिका मदान भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘धमाका 4’ और ‘Savi’ जैसे प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं।
ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने पिता की 85वीं जयंती पर किया भावुक पोस्ट, पुरानी यादों ने छू लिया दिल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




# दिवंगत पिता     # भावुक    

trending

View More