ऐश्वर्या राय बच्चन के दीवाने थे जायद खान, कहा- उनकी फोटो को मैंने अपने....

ऐश्वर्या राय बच्चन के दीवाने थे जायद खान, कहा- उनकी फोटो को मैंने अपने....

5 months ago | 5 Views

ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें ना सिर्फ फैंस पसंद करते हैं बल्कि इंडस्ट्री के कई लोग भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। सभी स्टार्स ऐश्वर्या की तारीफ करते हैं। अब एक एक्टर के बारे में आपको बताते हैं जिन्हें ऐश्वर्या इतनी पसंद थीं कि उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो अपने लॉकर रूम में रखी थी। यह और कोई नहीं बल्कि जायद खान हैं।

क्या बोले जायद

जायद खान ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ऐश कितनी प्रोफेशनल थीं और खूबसूरत भी हैं। मैं ऐश का फैन था जब वह मिस वर्ल्ड बनीं। मेरे लॉकर रूम में उनकी फोटो थी। मैं यही सोचता था कि यह महिला की खूबसूरत हैं। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी और उन्होंने बताया कि ऐश फिल्म में हैं तो मैंने कहा हां बताओ कहां साइन करना है। मेरा उनके साथ काम करने का खूबसूरत एक्सपीरियंस था। वह काफी शानदार को-स्टार हैं जिनके साथ काम कर सकते हैं क्योंकि वह जानती हैं आपके साथ कैसा खेलना है।'

ऐश्वर्या का दीवाना था एक्टर, साथ रखता था फोटो, फिर पर्दे पर रोमांस कर हारा  दिल - Zayed khan recalls having aishwarya rai picture in his locker room  talks about romancing her

ऐश्वर्या की तारीफ

जायद ने फिर ऐश्वर्या की तारीफ की कैसे वह सेट पर टाइम आती थीं और उनके साथ रिहर्सल के लिए बोलती थीं। जायद ने कहा, 'कई बार एक्टर्स इतना टाइम लगाते हैं या फिर सेट पर काफी ड्रामा करते हैं और इससे काम पर फर्क पड़ता है। ऐश्वर्या के साथ मुझे लगा मैं अपना फैन मोमेंट से नहीं हट पाऊंगा, लेकिन वह आईं और कहा कि हाय, आपको साथ में रिहर्सल करना है? मैं सोचता रहा कितना कूल है यार। वह नेचुरल फिल्टर हैं। भगवान उन पर आशीर्वाद बनाए रखें।'

बता दें कि जायद और ऐश्वर्या साथ में फिल्म शब्द में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में दोनों के साथ संजय दत्त भी थे। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जिसमें लव ट्रायएंगल दिखाया गया है। फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार इसलिए करते हैं साल में 4 फिल्में, ट्रोल्स को ऐसे दिया जवाब

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More