आदिपुरुष के झटके के बाद प्रभाष ने 33 पर्सेंट कम कर दी अपनी फीस, द राजा साब के लिए इतने करोड़ लिए
6 months ago | 5 Views
प्रभाष ने अपनी आने वाली फिल्म 'द राजा साब' के लिए फीस कम कर दी है। यह कटौती कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि 33 पर्सेंट की है। साउथ के सुपरस्टार प्रभाष की इस साल 5 दिसंबर, 2025 को 'द राजा साब' रिलीज होने वाली है। इसे मारुति ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के रिलीज में कुछ महीनों का लेट हुआ है।
कितनी ले रहे फीस
इस फिल्म के लिए एक्टर अब 100 करोड़ रुपये ही चार्ज कर रहे हैं, जबकि पहले वह एक मूवी के लिए 150 करोड़ रुपये लेते थे। इस तरह उन्होंने 50 करोड़ रुपये फीस कम की है। फीस कम करने के पीछे कोई ऑफिशियली वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि आदिपुरुष फिल्म के अच्छा परफॉर्म नहीं करने की वजह से प्रभाष को यह कदम उठाना पड़ा है।

पहली फिल्मों का हाल
वैसे बता दें कि आदिपुरुष के बाद सालार पार्ट 1 सीजफायर बॉक्स ऑफिस पर चल गई थी और फिल्म ने 600 करोड़ कमा लिए थे। वहीं कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ कमाए थे। राजा साब के जरिए प्रभास एक अलग तरह की फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले वह एक्शन और माइथोलॉजिकल फिल्में कर चुके हैं।
प्रभास की अलग फिल्म
राजा साब में कॉमेडी, हॉरर और रोमांस होगा और एक्टर का अलग अवतार। फिल्म का टीजर 16 जून को रिलीज होगा। फिल्म को टीजी विश्वा प्रसाद प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का सिनेमाटोग्राफी कार्तिक पलानी ने हैंडल किया है। वहीं थमन एस ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है।
ये भी पढ़ें: जब अभिषेक बच्चन ने हेयर ड्रेसर के पैर में मार दी थी गोली; 'मैं 10 दिन तक चल नहीं पाया'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




