आमिर खान ने इस एक्ट्रेस के हाथ पर थूका था, कट होने पर भी किस करते रहे थे विनोद खन्ना

आमिर खान ने इस एक्ट्रेस के हाथ पर थूका था, कट होने पर भी किस करते रहे थे विनोद खन्ना

6 months ago | 5 Views

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के करियर में रोमांस और ड्रामा सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहे। फिल्मों से इतर उनके साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटीं जिन्होंने उन्हें न सिर्फ भावनात्मक रूप से झकझोरा बल्कि उनकी निजी जिंदगी को भी सुर्खियों में ला दिया। एक तरफ जहां एक सिंगर ने उन्हें शादी के लिए रिजेक्ट कर दिया, वहीं फिल्म सेट पर को-एक्टर के साथ हुए विवादों ने उन्हें लंबे समय तक परेशान किया।

किसिंग सीन

हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित की। फिल्म ‘दयावान’ के सेट पर विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच हुआ विवादित किसिंग सीन आज भी चर्चाओं में है। फिल्म के निर्देशक फिरोज खान के 'कट' बोलने के बावजूद विनोद खन्ना ने किसिंग सीन जारी रखा था, जिसकी वजह से माधुरी के होठ से खून तक बहने लगा था। इस घटना के बाद माधुरी रो पड़ी थीं और उन्होंने निर्देशक से सीन हटाने की गुहार लगाई थी, लेकिन 1 करोड़ रुपये के हर्जाने के बावजूद सीन नहीं हटाया गया था। हैरानी वाली बात ये थी कि उस समय विनोद खन्ना 41 साल के और और माधुरी 20 साल की थीं।।

The shooting of this hit song of Madhuri was done in front of a thousand  people | एक हजार लोगों के सामने हुई थी माधुरी के इस हिट गाने की शूट‍िंग,  स्क्रीन्स

आमिर खान ने क्यों थूका था?

साल 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल' के सेट पर आमिर खान और माधुरी दीक्षित के बीच हुआ प्रैंक किसी एक्शन सीन से कम नहीं था। हाथ देखकर भविष्य बताने के बहाने आमिर ने माधुरी के हाथ पर थूक दिया था, जिसकी वजह से माधुरी भड़क गई थीं और हॉकी स्टिक लेकर उनके पीछे भागने लगी थीं। इस घटना को याद करते हुए माधुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “यह मेरी जिंदगी का सबसे मजेदार पल था जब मैंने किसी को हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की थी।”

सुरेश वाडकर ने क्यों ठुकराया था माधुरी का रिश्ता?

माधुरी दीक्षित के जीवन का सबसे दर्दनाक पल तब आया जब बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सुरेश वाडकर ने उनके पिता के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उन्होंने माधुरी को ‘बहुत पतली’ बताकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इस घटना ने न सिर्फ माधुरी को भावनात्मक रूप से आहत किया था, बल्कि उनके परिवार को भी सदमे में डाल दिया था।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक बनाकर ही तो रजनीकांत, चिरंजीवी स्टार्स बने हैं- राम गोपाल वर्मा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# माधुरी दीक्षित     # बॉलीवुड    

trending

View More