“मैं फिल्मों की प्लानिंग कर रही हूं, शादी की नहीं – ट्रेलर लॉन्च पर जान्हवी कपूर ने बताई अपनी दिल की बात
2 months ago | 5 Views
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक-कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसमेंभरपूर एंटरटेनमेंट का भी नजर आ रहा है। ट्रेलर में जहां रोमांस की मिठास है, वहीं कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का भी देखने को मिला है। फिल्म के ट्रेलरलॉन्च इवेंट में पूरी कास्ट ट्रेडिशनल लुक में पहुंची और रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए।
इवेंट के दौरान सबसे दिलचस्प मोमेंट तब आया जब जान्हवी कपूर से उनकी शादी की प्लानिंग को लेकर सवाल पूछा गया। सवाल सुनते ही वरुणसमेत बाकी कास्ट भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई और सबके चेहरे पर शरारती मुस्कान थी। लेकिन जान्हवी ने पूरे कॉन्फिडेंस और कूल अंदाज़ में जवाबदिया — “मैं फिल्मों की प्लानिंग कर रही हूं। शादी की अभी कोई प्लानिंग नहीं है। शादी की प्लानिंग में अभी बहुत टाइम है।”

इतना ही नहीं, जान्हवी ने यह भी बताया कि वह अपने होने वाले पति में किन खूबियों की तलाश करेंगी। उन्होंने कहा, “वो संस्कारी होना चाहिए औरउसका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा होना चाहिए।”
तो जनाब, अगर आप संस्कारी हैं और मज़ेदार जोक्स मार सकते हैं, तो शायद आप लाइन में हैं — लेकिन सिर्फ बहुत दूर वाली लाइन में!
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को शशांक खेतान ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शनऔर मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट ने किया है। यह दुल्हनिया फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है और 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों मेंरिलीज़ होने जा रही है।
फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजरआएंगे।
ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा का स्टाइल शो, 70 हजार की चप्पल संग तीन लुक में छाया जलवा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




