BMCM Box Office Day 14: बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है 'बड़े मियां छोटे मियां', 14 दिनों में कमाए सिर्फ इतने करोड़

BMCM Box Office Day 14: बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है 'बड़े मियां छोटे मियां', 14 दिनों में कमाए सिर्फ इतने करोड़

13 days ago | 6 Views

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 14: डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी एक्टर-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को रिलीज हुए आज पूरे 11 दिन हो गए हैं। इस फिल्म ने 10 अप्रैल यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ऐसे में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म को ईद की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला था। मूवी में पहली बार दर्शकों को एक साथ अक्षय और टाइगर के एक्शन को एंजॉय करने का मौका मिला। दोनों ही अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच अब 'बड़े मियां छोटे मियां' के बुधवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए देखते हैं फिल्म ने अब तक कितना कमाया?

फिर ठंडी पड़ी 'बड़े मियां छोटे मियां'

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक बार फिर से दांव खेला है। इस मूवी के साथ अब्बास ने हिंदी सिनेमा में फिर से कमबैक किया है। लेकिन उनका ये दांव अब गलत साबित हो रहा है। फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप होती नजर रही है। शुरुआत में 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ ने बॉक्स ऑफिस न जिस अंदाज के साथ ओपनिंग की थी। उसे देखकर लग रहा था कि फिल्म बेहतर कलेक्शन कर सकती है। लेकिन महज दस 14 दिनों में ही इस फिल्म का रंग बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ता नजर आ रहा है। वीकेंड में कमाई में थोड़ा उछाल जरूर देखने को मिला लेकिन ये वापस फिर से अपने पुराने ढर्रे पर आ गई है। ऐसे में अब इस फिल्म के 14वें दिन के कलेक्शन आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 0.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 57.65 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फिल्म के फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें 'बड़े मियां छोटे मियां' का कलेक्शन

पहला दिन: 15.65 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 7.6 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 8.5 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 9.05 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 2.5 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 2.4 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 2.55 करोड़ रुपये

आठवां दिन: 1.65 करोड़ रुपये

नौवां दिन: 1.4 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

11वें दिन: 2.25 करोड़ रुपये

12वें दिन: 0.85 करोड़ रुपये

13वें दिन: 0.85 करोड़ रुपये

14वें दिन: 0.8 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 57.65 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

ये भी पढ़ें: काजल अग्रवाल अभिनीत सत्यभामा को रिलीज डेट मिल गई है

trending