ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने घर पर रखे हैं हजारों बैट, कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने घर पर रखे हैं हजारों बैट, कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

12 days ago | 7 Views

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को खुलासा किया है कि उन्होंने अपने उन सभी बैट को रखा हुआ है, जिनसे उन्होंने इंटरनेशनल शतक लगाया है। उन्होंने बैट पर उस मैच के दौरान बनाया गया स्कोर और किस टीम के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई है, उसके बारे में लिखा है। रिकी पोंटिंग इस समय आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 71 शतक लगाए हैं। 2012 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। 

रिकी पोंटिंग ने कहा, ''विश्वास करिए या नहीं, मेरे घर पर मेरा पहला बैट अब भी रखा हुआ है। इस पर अब भी स्टीकर और सब कुछ लगे हुए हैं। हमारे पास शायद अब तक हजारों बैट पड़े हुए हैं। कुछ बहुत स्पेशल हैं। मैंने वो सब बैट रखे हैं, जिनसे मैंने इंटरनेशनल शतक लगाया हुआ है। मैंने इस पर अपना स्कोर और विपक्षी टीम का नाम लिखा हुआ है।'' भारत के खिलाफ 2003 फाइनल में लगाया हुआ शतक, रिकी पोंटिंग की यादगार पारियों में से एक है। उन्होंने जहीर खान की अगुवाई वाली बॉलिंग यूनिट की जमकर धुलाई की थी और ऑस्ट्रेलिया को अपने दम पर खिताब जिताया था। 

RCB vs SRH: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी का भी... रजत पाटीदार को लेकर क्या बोल गए अजय जडेजा

क्या वो बैट भी कलेक्शन में मौजूद है? इस पर रिकी पोंटिंग ने कहा, ''हां वो भी है।'' इस इवेंट के दौरान भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी मौजूद रहे और रिकी पोंटिंग की बात पर मुस्कुराते हुए नजर आए। रिकी पोंटिंग ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि मेरे घर में ये प्रदर्शनी में लगा हुआ है। मैंने इसे अपने गैरेज में रखा हुआ है। सौरव गांगुली ने भी इवेंट के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि उन्हें पहला बैट कैसे मिला था। गांगुली ने कहा, ''मुझे याद है पहला बैट मुझे 13 साल की उम्र में मिला था और मैं ये देखकर कितना खुश था कि गेंद बल्ले से लगकर हवा में उड़ रही थी।''

ये भी पढ़ें: rcb vs srh: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी का भी... रजत पाटीदार को लेकर क्या बोल गए अजय जडेजा

trending