गुरुचरण सिंह मामले पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस, आखिर कहां गए TMKOC के सोढ़ी?

गुरुचरण सिंह मामले पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस, आखिर कहां गए TMKOC के सोढ़ी?

10 days ago | 7 Views

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह लापता हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपहरण की FIR दर्ज की है। एक्टर के पिता दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। पुलिस ने IPC की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। गुरुचरण सोमवार के दिन दिल्ली एयरपोर्ट से घर के लिए निकले थे, लेकिन ना तो वह मुंबई पहुंचे और ना ही घर लौटे। वक्त बीतने के साथ परिवार की चिंता बढ़ने लगी और फिर उनके पिता ने पुलिस कम्पलेंट करने का फैसला लिया।

कॉल रिकॉर्ड्स खंगाल रही है पुलिस

गुरुचरण का नंबर 24 अप्रैल तक एक्टिव था और इसके जरिए कई ट्रांजैक्शन किए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है और फोन ट्रैकिंग के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। न्यूज18 ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर रही है जिस पर गुरुचरण सिंह की आखिरी बार बातचीत हुई थी। बता दें कि शुरुआत में पुलिस के शिकायत दर्ज ना करने की भी खबर आई थी।

ना मुंबई पहुंचा और ना घर लौटा बेटा

हालांकि बाद में पुलिस ने कंम्लेंट ली और गुरुचरण के पिता ने बताया कि पुलिस सहयोग कर रही है और जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करके जांच को काफी तेजी से आगे बढ़ा रही है। हरजीत सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा, "मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र 50 साल, 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई के लिए निकला था। वह फ्लाइल पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था। लेकिन ना तो वह मुंबई पहुंचा और ना ही घर लौटा। उसका फोन भी नहीं मिल रहा है।"

सोढ़ी ने छोड़ दिया TMKOC सीरियल

बता दें कि टीवी 'सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई सालों से टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 के भीतर बना हुआ है। शो के बारे में जानने वाला हर शख्स सोढ़ी के बारे में जरूर जानता है। गुरुचरण सिंह ने सोढ़ी का किरदार निभाकर कई साल दर्शकों का मनोरंजन किया है। फैंस ने आखिरी बार उन्हें इसी किरदार में देखा था। फिर कुछ वक्त पहले पिता की तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहते हुए एक्टर ने यह सीरियल छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि वो अब अपना वक्त परिवार को देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: गुरुचरण सिंह को कौन करने वाला था एयरपोर्ट से रिसीव? भक्ति सोनी को किया था यह आखिरी मैसेज


trending