विराट जो कर सकते हैं, वो...गौतम गंभीर का स्ट्राइक रेट को लेकर धांसू बयान; कोहली फैंस की खिल जाएंगी बांछें

विराट जो कर सकते हैं, वो...गौतम गंभीर का स्ट्राइक रेट को लेकर धांसू बयान; कोहली फैंस की खिल जाएंगी बांछें

15 days ago | 9 Views

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा हो रही है। आलोचकों का कहना है कि कोहली को अपनी पारी को और गति देने की जरूरत है। उन्होंने आईपीएल 2024 में कई बार तेज शुरुआत की लेकिन फिर धीमे पड़ गए। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट ने 17वें सीजन में अब तक 9 मैचों में 61.43 के औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं। उनके सिर ऑरेंज कैप सजी है। वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर और केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर ने के स्ट्राइक रेट को लेकर छिड़ी बहस पर धांसू बयान दिया है, जिससे कोहली फैंस की बांछें खिल जाएंगी।

गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा, ''देखिए, अंत में जीत मायने रखती है। अगर आपकी टीम जीत रही है तो कोई बात नहीं करता। लेकिन अगर आपकी टीम हारती है तो फिर आलोचना शुरू हो जाती है। आलोचक वो सारी चीजें निकालकर लाते हैं, जिसकी वजह से लगता है कि टीम को हार मिली। मगर हर खिलाड़ी का गेम अलग है। आज जो ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं, वो विराट नहीं कर सकते। वहीं, जो विराट कर सकते हैं, वो मैक्सवेल नहीं कर सकते।''

उन्होंने कहा, ''एक अच्छी टीम के पास अलग तरह का इंग्रेडिएंट होता है। अगर आप पहले से आठ नंबर तक एक ही तरह के प्लेयर सिलेक्ट करेंगे तो आप 300 भी बना सकते हैं और 30 रन पर ऑलआउट भी हो सकते हैं। एक अच्छी टीम का मतलब है कि आपके सेटअप में सभी तरह के खिलाड़ी हों। लेकिन अल्टीमेटली टीम का जीतना जरूरी है। अगर आप 100 के स्ट्राइक रेट पर बैटिंग करते हैं और आपकी टीम जीतती है तो फिर वो स्ट्राइक रेट काफी अच्छा है। लेकिन आप 180 के स्ट्राइक रेट पर बैटिंग करते हैं और टीम हार जाती है तो कोई बात नहीं करेगा। यह हकीकत है।''
 
गंभीर ने आगे कहा, ''स्ट्राइक रेट आने वाले समय बहुत ही अहम होगा। स्ट्राइक रेट का डायरेक्ट रिलेशन कंडीशन से, वेन्यू से और विरोधी टीम से है। क्या पार स्कोर है और क्या टीम की सिचुएशन है? इससे भी स्ट्राइक रेट का संबंध है। अगर आप 50 रन पर दो या चार विकेट गंवा चुके हैं तो आप बल्लेबाज से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह अकर 170 के स्ट्राइक रेट से खेले। अगर आपने 6 ओवर में 80 रन बनाने के बाद कोई विकेट नहीं खोया है तो फिर स्ट्राइक रेट बढ़ाना पड़ेगा।''

ये भी पढ़ें: 'कभी थकान महसूस नहीं हुई', ipl मैच के दौरान सुबह 11 बजे तक सोते हैं एमएस धोनी, खुद बताया कैसे रहते हैं फिट

trending