बाबर आजम को चाहिए कैसी बीवी? रख दी एकदम अनोखी शर्त- VIDEO

बाबर आजम को चाहिए कैसी बीवी? रख दी एकदम अनोखी शर्त- VIDEO

11 days ago | 8 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की लोकप्रियता दुनिया भर में काफी ज्यादा है। बाबर आजम को मौजूदा समय के बेस्ट क्रिकेटरों में शामिल किया जाता है। उनकी शादी कब होगी और किससे होगी, इसको लेकर चर्चा होती रहती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रह चुके रमीज राजा ने डायरेक्ट बाबर आजम से शादी को लेकर सवाल कर लिया और इसका जवाब जो आया, उसको शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। 

सुनो न्यूज एचडी पर बाबर आजम का एक मजेदार इंटरव्यू प्रसारित होने वाला है, लेकिन इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। पूरा इंटरव्यू तो 11 मई को आएगा, लेकिन करीब एक मिनट की जो क्लिप शेयर की गई है, वो ही खूब वायरल हो रही है। रमीज राजा ने इस दौरान बाबर आजम से सवाल किया, 'शादी करनी है या नहीं?' इस पर हंसते हुए बाबर ने जवाब दिया, 'करनी है, क्यों नहीं करनी... क्या मतलब है।' इसके बाद शो की होस्ट ने पूछा कि आपकी होने वाली बीवी में क्या खूबियां होनी चाहिए? इस पर रमीज राजा ने मजे लेते हुए कहा, पहले तो वो सीधे बल्ले से खेले।

बाबर आजम ने जवाब में कहा, 'उसको थ्रो डाउन आनी चाहिए।' बैटर को प्रैक्टिस करने के लिए थ्रो डाउन की जरूरत होती है, जिससे बैटर्स हर तरह की गेंद पर प्रैक्टिस कर सकें। बाबर जवाब देने के बाद खुद भी जोर-जोर हंसने लगे। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट, 117 वनडे और 114 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला गया था, जहां पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। स्वदेश लौटने के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कुछ समय पहले बाबर आजम को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी

trending