IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी

11 days ago | 8 Views

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आउट होना अब काफी चर्चा का विषय बन गया है. पूर्व क्रिकेटर और प्रशंसक सोशल मीडिया पर संजू के आउट होने पर अपनी राय रख रहे हैं। इसके अलावा फैंस थर्ड अंपायर के फैसले पर भी कई सवाल उठा रहे हैं. अब इस मामले पर राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर कुमार संगाकार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अंपायर के फैसले पर क्या बोले संगकारा?

राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम डायरेक्टर कुमार संगकारा ने कहा कि कई बार रीप्ले और अलग-अलग एंगल से देखने पर ऐसा लगता है कि पैर बाउंड्री को छू गया है. थर्ड अंपायर के लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल था. खेल बेहद रोमांचक दौर में था हालांकि फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया लेकिन अंत में हमें तीसरे अंपायर के फैसले पर कायम रहना पड़ा. निःसंदेह इस पर हमारी राय अलग-अलग हो सकती है। मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की.

संजू ने खेली शानदार पारी

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा. जब तक संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे, राजस्थान आसानी से मैच जीतता दिख रहा था। संजू का विकेट गिरने के बाद राजस्थान की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई.संजू ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 86 रन बनाए. संजू ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए. अब संजू सैमसन के 11 मैचों में 471 रन हो गए हैं. इस सीजन में संजू अब तक के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। संजू ने अब तक अपने बल्ले से 44 चौके और 23 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस का फेवरिट इंडियन क्रिकेटर कौन है? नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

# IPL2024     # Virat Kohli     # Sanju Samson     # Dhruv Jurel    

trending