IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी

IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी

11 days ago | 6 Views

आईपीएल 2024 में 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच के बाद संजू सैमसन काफी चर्चा में हैं. दरअसल, मैच के दौरान संजू का विकेट बेहद चौंकाने वाला था. सैमसन ने खुद इस पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद संजू फील्ड अंपायर से बहस करते नजर आए. जिसकी सजा अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संजू सैमसन को दी है। बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है.

बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है

संजू को सजा देते हुए बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया था. जिसके चलते संजू पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. संजू ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.8 का उल्लंघन किया है. संजू ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस मामले में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है.

आउट होने के बाद संजू ने की बहस

दरअसल, इस मैच में संजू सैमसन के विकेट को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस वजह से सोशल मीडिया पर फैन्स ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं. मैच के दौरान जब दिल्ली के लिए 16वां ओवर मुकेश कुमार डाल रहे थे तो इसी ओवर में संजू आउट हो गए.संजू को लॉन्ग ऑन पर शाई होप ने कैच किया, जिससे फैंस को लगा कि होप का पैर बाउंड्री को छू गया है, लेकिन तीसरे अंपायर ने नॉट आउट की बजाय आउट करार दिया। जिसके बाद संजू सैमसन की फील्ड अंपायर से थोड़ी बहस हो गई. अब इसका परिणाम कैप्टन को भुगतना पड़ेगा।'

ये भी पढ़ें: ipl 2024: दिल्ली और राजस्थान मैच के वे खास 3 पल, नहीं भूल पाएंगे फैंस

# BCCI     # India     # Australia     # Shubman Gill     # Virat Kohli     # Pat Cummins     # Sanju Samson    

trending