IPL 2024: दिल्ली और राजस्थान मैच के वे खास 3 पल, नहीं भूल पाएंगे फैंस

IPL 2024: दिल्ली और राजस्थान मैच के वे खास 3 पल, नहीं भूल पाएंगे फैंस

11 days ago | 9 Views

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 56वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। फैंस को एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर जीत हासिल की. दिल्ली ने यह मैच 20 रन से जीतकर 2 अहम अंक हासिल किए. मैच रोमांचक था लेकिन एक बार फिर विवाद लेकर आया। जिसकी इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. आइए आपको बताते हैं इस मैच के तीन खास पल जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

1. संजू सैमसन का विकेट

इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का विकेट था। 16वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर संजू ने लॉन्ग ऑन पर तेज शॉट मारा जो सीधे शाई होप के पास गया. जिसके बाद रीप्ले देखने के बाद फैंस को लगा कि शाई होप का पैर बाउंड्री को छू गया है, लेकिन थर्ड अंपायर ने जांच करने के बाद संजू को आउट दे दिया. थर्ड अंपायर के इस फैसले से फैंस काफी निराश और हैरान नजर आ रहे हैं.

2. आर अश्विन का आश्चर्य

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी पेश की. अश्विन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके साथ ही अश्विन ने आईपीएल में विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को भी पीछे छोड़ दिया है. अश्विन के नाम अब आईपीएल में 176 विकेट हो गए हैं. अश्विन आईपीएल में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।

3. जैक फ्रेजर मैकगर्क की शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क इस बार आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। शुरुआती मैचों में फ्रेजर को टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद से दिल्ली की बल्लेबाजी बदल गई है. जैक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस को काफी प्रभावित किया है. दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हुए फ्रेजर ने टीम को तेज शुरुआत दी। राजस्थान के खिलाफ जेक ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की. मैच में फ्रेजर ने 20 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. जैक ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें: ipl 2024: एमएस धोनी अगर होते rcb के कप्तान... वसीम अकरम ने किया अनोखा प्रिडिक्शन


# IPL2024     # Virat Kohli     # MS Dhoni    

trending