रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल फॉर्म में, इरफान पठान ने सुझाया कौन करे कप्तान के साथ ओपन

रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल फॉर्म में, इरफान पठान ने सुझाया कौन करे कप्तान के साथ ओपन

10 days ago | 19 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली तीनों ही अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए पारी का आगाज करते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली तो आईपीएल 2024 में क्रम से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए ओपन करते हुए लय में नजर आ ही रहे थे और अब राजस्थान रॉयल्स के सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल की भी फॉर्म में वापसी हो गई। आईपीएल 2024 में 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी ने नॉटआउट शतक लगाया और राजस्थान रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका भी निभाई। आईपीएल 2024 खत्म होते ही वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इरफान पठान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की ओर से टॉप-3 बैटर चुने हैं।

इरफान पठान ने इन तीन नामों को तो चुना ही है, साथ ही कारण भी बताए हैं कि क्यों इन तीनों को बैटिंग ऑर्डर में टॉप-3 में आना चाहिए। इरफान पठान के हिसाब से कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को पारी का आगाज करना चाहिए।

Now that World Cup is nearing. My top 3 for team India.

इरफान पठान ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, 'अब वर्ल्ड कप पास है, टीम इंडिया के लिए मेरे टॉप-3, 1- रोहित शर्मा (फॉर्म में भी और कप्तान भी), 2- यशस्वी जायसवाल (उसके इस शतक से पहले भी मैं कहता आ रहा हहूं कि इसे पारी का आगाज करना चाहिए, क्योंकि वह आईपीएल से पहले से टीम इंडिया के लिए अच्छा करता आ रहा है।) 3- विराट कोहली (इसको लेकर कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए, भले उनका स्ट्राइक रेट का मुद्दा क्यों ना हो। टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 138+ है, जो क्रिस गेल से बेहतर है, 51+ औसत और इस आईपीएल में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 150 है।)'

ये भी पढ़ें: ipl 2024: रियान पराग की वापसी में विराट कोहली का भी बड़ा हाथ, राजस्थान रॉयल्स के बैटर ने खुद सुनाया किस्सा


trending